
Xiaomi ने आज भारत में Redme 7A मॉडल को पेश कर दिया है। इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह भारत में आ चुका है। हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस अच्छे हैं लेकिन जिस तरह के दावे कंपनी पहले कर रही थी उस पर यह खरा नहीं उतरता है। क्योंकि कंपनी का कहना था कि इस फोन में ऐसे फीचर्स हैं जो 20,000 रुपये के फोन में उपलब्ध हैं जबकि लॉन्च के बाद ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। यह एक साधारण फोन है जो अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध है। बल्कि भारतीय बाजार में कुछ फोन पहले से उपलब्ध हैं जो इसे कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं जिसमें सबसे पहले Realme C2 का नाम आता है। यही वजह है कि Xiaomi Redmi 7A लॉन्च होते ही Realme के सीईओ ने उस फोन में कमी निकालनी शुरू कर दी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वास्तव में Realme C2 बेस्ट है या फिर Redmi 7A पर ही भरोसा किया जाए! तो चलिए एक छोटे से कम्पैरिज़न में हम दोनों फोन को जांच लेते हैं कि डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के आधार पर कौन बेस्ट है।
डिजाइन
Xiaomi Redmi 7A को कंपनी ने पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ पेश किया है। पुराने फोन का डिजाइन भी कुछ ऐसा ही था। वहीं हाल में लॉन्च रेडमी गो फोन भी ऐसा ही था। बिल्ट क्वालिटी अच्छी है लेकिन डिजाइन में नयापन नहीं है। फोन कॉम्पैक्ट है और आसानी से हथेली में समा जाता है। इसे भी पढ़ें: THOMSON 49 OATH 9000 स्मार्ट टीवी रिव्यू: शानदार डिसप्ले और google assistent का होना बनाता है इसे बेस्ट
वहीं Realme C2 की बात की जाए तो यह देखने में काफी स्मार्ट है। फोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की बनी है लेकिन ग्लास फिनिश में है ऐसे में यह आपको ज्यादा बेहतर अहसास कराएगा। इतना ही नहीं पिछे डायमंट कट पैटर्न इसे दूसरे फोन से अलग खड़ा करता है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह ज्यादा बेहतर है। इसे भी पढ़ें: Nokia 2.2 रिव्यू: परफॉर्मेंस के मामले में बेहद पीछे है यह फोन
डिसप्ले
Xiaomi Redmi 7A में 5.45-इंच का एचडी+ डिसप्ले दी गई है और कंपनी ने इसे 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले फुल व्यू डिसप्ले के साथ पेश किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है और डेंसिटी 295 पीपीआई है। डिसप्ले से हमें कोई शिकायत नहीं है। इस रेंज में यह रेजल्यूशन काफी अच्छा है।
Realme C2 में 6.1-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है और यह 282 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। वहीं सबसे बड़ी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है और इस फोन में आपको वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा जो कि फिलहाल इस रेंज में नहीं है। ऐसे में कह सकते हैं कि डिसप्ले के मामले में भी रियलमी आगे है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M40 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस
हार्डवेयर
Redmi 7A को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में
2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। कंपनी ने इसे 2जीबी रैम के साथ 16जीबी मैमोरी और 2जीबी रैम के साथ ही 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज में पेश किया है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक इसे बढ़ा सकते हैं।
C2 मीडियाटेक के हेलीयो पी22 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन 2जीबी और 3जीबी रैम मैमोरी के साथ आता है। वहीं डाटा स्टोरेज के लिए 16जीबी और 32जीबी का स्टोरेज है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
यहां पर दोनों फोन लगभग एक जैसे नजर आते हैं लेकिन अपने स्टेबल परफॉर्मेंस की वजह से क्वालकॉम चिपसेट ज्यादा बेहतर कहा जाता है। ऐसे में रेडमी 7ए को ही आगे माना जाएगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Redmi 7A के रियर पैनल में 12 मेगापिक्सल का सोनीIMX 486 सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो AI फेस अनलॉक सपॉर्ट के साथ आता है।
Realme C2 को डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
रियलमी सी2 में भले ही डुअल कैमरा सेटअप दिया हो लेकिन कैमरा सेंसर रेडमी का बेस्ट है। सोनी के इस सेंसर का उपयोग उंचे कीमत वाले फोन में किया जाता है। ऐसे में आप रेडमी को ही आगे माना जाएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों फोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर कार्य करते हैं लेकिन यूआई अलग है। रियमली सी2 में आपको कलरओएस 6.0 मिलेगा जबकि रेडमी 7ए MIUI 10 पर आधारित है। इसमें कोई शक नहीं कि मीयूआई कलरओएस से कहीं आगे है और बेहतर है। इसलिए यहां भी रेडमी 7ए ही अच्छा कहा जाएगा।
कनेक्टिविटी
दोनों फोन में 4जी सपोर्ट है और डुअल सिम दिया गया है। इसके साथ ही वाईफाई ब्लूटूथ भी मिलेंगे। इसके अलावा डाटा ट्रांसफर व चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी 2.0 है। दोनों में से किसी भी फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है लेकिन फेस अनलॉक है। ऐसे में कोई भी बहुत आगे या पीछे नहीं कहा जाएगा।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए शाओमी रेडमी 7ए में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।
रियलमी सी2 में भी आपको 4,000एमएएच की ही बैटरी देखने को मिलेगी।
प्राइस
शाओमी रेडमी 7ए के 2जीबी + 16जीबी वाले मॉडल की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं 2जीबी 32जीबी वाला फोन 6,199 रुपये का है। हालांकि जून तक इन्हें 200 रुपये छूट के साथ खरीदा जा सकता है। अर्थात 5,999 रुपये वाला फोन 5,799 रुपये में और 6,199 रुपये वाला फोन 5,999 रुपये में।
वहीं रियलमी सी2 की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है जबकि 3जीबी + 32जीबी वाला मॉडल 6,999 रुपये में उपलब्ध है। इस प्राइस में यह अच्छा फोन है। परंतु मेरे हिसाब से बेस्ट सौदा रेडमी 7ए 2जीबी + 32जीबी का है। 6,199 रुपये में इसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।






















