6,199 रुपये वाला Redmi 7A या 6,999 रुपये वाला Redmi 8A, जानें कौन-सा Xiaomi फोन है फायदे का सौदा

Join Us icon

Xiaomi ने कल भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च किया है। Redmi 8A के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसी सीरीज़ के एक और डिवाईस Redmi 8 को भी फ्लॉन्ट किया है जो आने वाले दिनों में बाजार में दस्तक देगा। Redmi 8A कंपनी द्वारा जुलाई महीने में लॉन्च किए गए Redmi 7A की ही नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन है। ऐसा पहली बार है जब Xiaomi ने लगभग ढ़ाई महीने बाद ही अपने स्मार्टफोन का अपग्रेड मॉडल लॉन्च किया है। ऐसे में शाओमी फैन्स के साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स भी उलझन में हैं कि Xiaomi का नया फोन Redmi 8A खरीदना चाहिए या Redmi 7A खरीदने में लाभ है। आगे हमनें इन दोनों ही स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना कि है जिससे पता चलेगा कि कौन-सा फोन खरीदना फायदे का सौदा है।

डिजाईन व डिसप्ले

Xiaomi ने Redmi 8A के साथ अपने सस्ते स्मार्टफोंस की लुक बदली है। Redmi 7A को जहां नॉच लेस डिजाईन के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया था वहीं Redmi 8A में इसी आस्पेक्ट रेशियो के साथ डॉट नॉच दी गई है। Redmi 7A का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर उपरी बाई ओर था जब्कि Redmi 8A के बैक पैनल पर बीच में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

xiaomi redmi 8a redmi 7a difference comparison price specifications camera features india

Redmi 7A को 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था। वहीं Redmi 8A को 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन स्पलैशप्रूफ है। Redmi 8A में कंपनी ने अतिरिक्त सुरक्षा बरती है और इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ लॉन्च किया है।

परफॉर्मेंस व प्रोसेसर

Xiaomi Redmi 8A और Redmi 7A ये दोनों ही स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुए हैं। दोनों फोन प्रोसेसर के मामले में एक समान है। Redmi 8A और Redmi 7A दोनों में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ ये फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करते हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इन स्मार्टफोंस में एड्रेनो 505 जीपीयू मौजूद है।

रैम व स्टोरेज

Xiaomi द्वारा Redmi 8A और Redmi 7A दोनों को दो वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया गया है। Redmi 7A जहां 2 जीबी रैम + 16 जीबी मैमोरी और 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं Redmi 8A को 2 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

कैमरा सेग्मेंट

Xiaomi Redmi 7A और Redmi 8A दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी द्वारा सिंगल रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है। Xiaomi Redmi 7A की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 सेंसर सपोर्ट करता है, जो पीडीएएफ व ऑटो एचडीआर जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है।

xiaomi redmi 8a redmi 7a difference comparison price specifications camera features india

Xiaomi Redmi 8A के बैक पैनल पर भी फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेंसर एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है और डुअल पीडीएएफ फीचर से लैस है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 8A में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सिक्योरिटी व बैटरी

Xiaomi Redmi 8A और Redmi 7A दोनों ही स्मार्टफोन सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए फेस रेक्ग्नेशन फीचर्स से लैस किए गए हैं तथा इनमें कोई भी फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। वहीं पावर बैकअप के लिए Redmi 7A को जहां 4,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया था वहीं Redmi 8A को 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया है। Redmi 8A में जहां यूएसबपी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है वहीं Redmi 7A में माइक्रो यूएसबी दी गई है।

कीमत

Xiaomi ने Redmi 8A के 2जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये में लॉन्च किया है तथा फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं Redmi 7A का 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रुपये तथा 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,199 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि Redmi 7A की कीमत अभी और भी कम होने वाली है और आने वाले हफ्ते में यह स्मार्टफोन अमेज़न पर 4,999 रुपये की कीमत पर बिकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here