Xiaomi ने महंगाई में दिया तोहफा, 2000 रुपये सस्ता हुआ Redmi Note 10S

Xiaomi Redmi Note 10S स्मार्टफोन को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था।

Join Us icon

Xiaomi ने Redmi Note 10S स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को मिले लेटेस्ट प्राइस कट के बाद भारत में Note 10S को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। शाओमी ने Redmi Note 10S स्मार्टफोन को भारत में करीब एक साल पहले लॉन्च किया था। Redmi Note 10S स्मार्टफोन को MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही शाओमी के मिड रेंज बजट स्मार्टफोन को Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा गया था। यहां हम आपको Redmi Note 10S स्मार्टफोन की नई कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Redmi Note 10S इंडिया प्राइस

Redmi Note 10S स्मार्टफोन को भारत में तीन ऑप्शन – 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।Redmi Note 10S स्मार्टफोन की कई कीमत इस प्रकार हैं।

स्मार्टफोन वेरिएंटलॉन्च कीमतनई कीमतकटौती
Redmi Note 10S 6GB + 64GB14,999 रुपये12,999 रुपये2,000 रुपये
Redmi Note 10S 6GB + 128GB15,999 रुपये14,999 रुपये1,000 रुपये
Redmi Note 10S 8GB + 128GB17,499 रुपये16,499 रुपये1,000 रुपये

Redmi Note 10S: स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1,100 निट्स, रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ ही रेडमी का यह स्मार्टफ़ोन MediaTek के ऑक्टा कोर Helio G95 प्रोसेसर और Mali G76 GPU के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Oneplus Nord 2T भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत से लेकर सेल ऑफर हुए लीक

रेडमी नोट 10एस स्मार्टफ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रेडमी के इस फ़ोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 8MP का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। रेडमी के इस फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी के Redmi Note 10S स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। शाओमी के इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP53 प्रोटेक्शन का सपोर्ट दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here