
Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपनी रेडमी नोट सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन Redmi Note 11S और Xiaomi Redmi Note 11 नाम के साथ पेश हुए हैं जो बेहतरीन लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करते हैं। आगे हमें रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की डिटेल्स शेयर की है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM, Snapdragone 680 चिपसेट, 50MP Camera और 5,000mAh Battery की ताकत से लैस है।
Xiaomi Redmi Note 11 की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 11 को कंपनी की ओर से 6.43 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह रेडमी फोन DCI-P3 कलर गामुट, रिडिंग मोड 3.0 और सनलाईट मोड से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है।
Redmi Note 11 स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन एक्सपेंडेबल रैम तकनीक के साथ पेश किया गया है जिसमें जरूरत पड़ने पर रैम परफॉर्मेंस को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस रेडमी फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 11 स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 11 डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक, आईआर ब्लास्टर सहित अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 11 में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। यह शाओमी रेडमी फोन आईपी53 रेटिड है जो इसे धूल व पानी से बचाता है।
Xiaomi Redmi Note 11 की प्राइस
रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। इसी तरह 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,499 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। मार्केट में इस फोन को Starburst White, Space Black और Horizon Blue कलर में 11 फरवरी से खरीदा जा सकता है।











