
Xiaomi ने हाल ही में टेक बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए तीन नए फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max जहां इंडियन मार्केट में लॉन्च किए गए हैं वहीं Redmi Note 9S को थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के बाजार में उतारा है। ये तीनों फोन कोरोना वायरस के चलते इस वक्त बाजार में सेल के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं आज इस सीरीज़ से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि शाओमी अब रेडमी नोट 9 सीरीज़ के 5जी मॉडल पर भी काम कर रही है और इस फोन को Redmi Note 9 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 9 5G को दरअसल चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट 3सी पर लिस्ट किया गया है। 3सी की यह लिस्टिंग कल यानि 26 मार्च की है जहां फोन को M2002J9E मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में हालांकि फोन के नाम का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह डिवाईस Redmi Note 9 5G ही बताया जा रहा है। 3सी पर फोन की अधिक डिटेल तो नहीं मिली है लेकिन यहां फोन के चार्जर का मॉडल नंबर MDY-11-EM बताया गया है। गौरतलब है कि यह मॉडल नंबर 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग की ओर ईशारा करता है। बहरहाल इस लिस्टिंग अलावा अभी तक रेडमी नोट 9 5जी और शाओमी के किसी नए 5जी फोन की जानकारी सामने नहीं आई है। लिहाजा पुख्ता खबर का इंतजार किया जाना जरूरी है।
Redmi Note 9 Pro Max
सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल नोट 9 प्रो मैक्स की बात करें तो को कंपनी ने Aura बैलेंस डिजाइन के साथ पेश किया है। फोन में 6.67-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें रियर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Redmi Note 9 Pro Max में पावर बैकअप के लिए फोन में 5020एमएएच की बैटरी दी है जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि सेल्स पैक के साथ सिर्फ 18 वॉट का ही चार्जर है। इस फोन में कंपनी ने नाविक सपोर्ट दिया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है तथा फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की 18,999 कीमत रुपए है।
Redmi Note 9 Pro
रेडमी नोट 9 प्रो की बात करें तो फोन में 6.67-इंच पंच-होल फुल स्क्रीन डिसप्ले HD+ दी गई है। इस डिसप्ले में (1080 x 2,400p) रिजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। फोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 2.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G ऑक्टा-चिपसेट दिया गया है। शाओमी ने रेडमी नोट 9 प्रो को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। हैंडसेट के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। Redmi Note 9 Pro में 8 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GM2 प्राइमरी सेंसर f/1.79 अपर्चर के सा दिया गया है जो कि सुपर स्टेबलाइजेशन, पीडीएएफ, स्लो-मोशन और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30fps पर रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर 120-डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू, 5 मेगापिक्सल मैक्र लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का एआई सेंसर दिया है।





















