Xiaomi ने लॉन्च किया दुनिया का पहला जी85 चिपसेट पर चलने वाला फोन Redmi Note 9, देखें लुक और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

Xiaomi ने आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ ​सीरीज़ का विस्तार करते हुए​ बिल्कुल नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 पेश कर दिया है। इस ईवेंट के जरिये कंपनी से अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज़ को पश्चिमी देशों में उतारा है। शाओमी की ओर से ईवेंट में रेडमी नोट सीरीज़ के तीन फोन पेश किए गए हैं जिनमें से रेडमी नोट 9 ने पहली बार टेक मंच पर दस्तक दी है। शानदार लुक के साथ यह फोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया गया है।

लुक व डिजाईन

Xiaomi Redmi Note 9 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर होल मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में बनी स्क्वायर शेप में स्थित है। सेटअप में सबसे उपर दो सेंसर और उसके नीचे दो सेंसर लगे हैं। इनके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर फिट है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिया गया है।

Xiaomi Redmi Note 9 launched price specs sale offer g85 chipset quad camera 5020 battery

स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यूजर्स की बेहतरी के लिए शाओमी ने फोन डिसप्ले को रिडिंग मोड 2.0 और सनलाईट मोड से लैस किया है।

Xiaomi की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Redmi Note 9 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि इस चिपसेट के साथ अभी तक कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है ऐसे में Redmi Note 9 दुनिया का पहला फोन है जो हीलियो जी85 चिपसेट पर काम करता है।

Xiaomi Redmi Note 9 launched price specs sale offer g85 chipset quad camera 5020 battery

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi Note 9 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 5260एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 64एमपी क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi का पावरफुल फोन Mi Note 10 Lite

Xiaomi Redmi Note 9 रियल डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 9 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5020एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 199 यूएसडी ( तकरीबन 15,000 रुपये ) और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 249 यूएसडी ( तकरीबन 18,000 रुपये ) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here