भारत मेें स्मार्टफोंस की सेल 50 प्रतिशत तक गिरी, बायकॉट चाइना का भी दिखा असर

Join Us icon

इंडिया इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में से एक है। पूरे विश्व के मोबाइल ब्रांड्स और टेक कंपनियों की नज़र भारत पर ही टिकी हुई है और हर कोई यहां निवेश करना चाहता है। पिछले कुछ महीने इंडियन मार्केट के लिए काफी उतार चढ़ाव वाले रहे हैं। एक तरफ तो कोरोना वायरस ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर गहरी चोट मारी है वहीं दूसरी ओर देश में पनपे एंट्री चाइना के माहौल ने चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को नकारा है। इस सब बातों का मिलाजुला असर कुछ ऐसा सामने आया है कि देश में स्मार्टफोंस बाजार में 50 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई है।

भारतीय मोबाइल बाजार का यह लेखाजोखा रिसर्च फार्म आईडीसी ने शेयर किया है। आईडीसी ने साल की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट पेश की है जिसमें अप्रैल, मई और जून महीने में हुए मोबाइल्स के लेनदेन और शिमपेंट इत्यादि का ब्यौरा शामिल है। रिपोर्ट में वर्ष 2020 और वर्ष 2019 के दूसरे क्वॉटर की ​तुलना भी की गई है जिससे खुलासा हुआ है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल स्मार्टफोन शिपमेंट में 50.6 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इस साल इन तीन महीनो में 182 लाख मोबाइल यूनिट्स इंडिया में शिप्ड हुई है।

ये हैं टॉप 5 ब्रांड

पहले की तरह इस बार भी Xiaomi इंडिया के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में नंबर वन पर ​काबिज है। साल की दूसरी तिमाही में शाओमी के पास 29.4% मार्केट शेयर था। शाओमी को लगातार टक्कर दे रही Samsung को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है। सेकेंड क्वॉटर में सैमसंग के पास 26.3% मार्केट शेयर देखे गए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में शाओमी ने 28.4% और सैमसंग ने 25.2% मार्केट शेयर्स को अपने नाम किया हुआ था।

Xiaomi Samsung OPPO Vivo Realme indian smartphone market idc report
IDC Report

इस सूची में तीसरा नाम Vivo का है। वीवो के कंपनी के पास पिछले साल के दूसरे क्वॉटर में जहां 15.1% मार्केट शेयर थे वहीं इस साल यह बढ़कर 17.5% हो गया है। इसी तरह 9.8% मार्केट शेयर के साथ Realme को इस सूची में चौथा स्थान मिला है। बात दें कि रियलमी हर एक ऐसा ब्रांड है जिसकी शिपमेंट में सबसे कम गिरावट देखने को मिली है। लिस्ट में पांचवां नाम OPPO का है।

किसने बेचे कितने फोन

मार्केट शेयर के बाद यूनिट शिपमेंट की बात करें तो देश में कुल 182 लाख मोबाइल यूनिट्स शिप्ड हुई है। इनमें से Xiaomi ने 54 लाख यूनिट्स शिप की हैं, जबकि Samsung द्वारा शिप्ड यूनिट्स की संख्या 48 लाख है। इसी तरह Vivo ने 32 लाख फोन शिप्ड किए हैं तथा Realme और OPPO ने 1.8 लाख यूनिट्स शिप की है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here