Xiaomi ने फिर बना डाला नया रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में बेचे 1.9 करोड़ Redmi 8 सीरीज़ फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/02/Xiaomi-Redmi-8A-Dual.jpg

Xiaomi ने पिछले साल भारत में अपनी ‘रेडमी 8’ सीरीज़ की शुरूआत की थी। इंडियन मार्केट में इस सीरीज़ में अभी तक तीन फोन लॉन्च किए जा चुके हैं। सीरीज़ में सबसे पहले Redmi 8A स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था, जिसने सितंबर महीने में एंट्री ली थी। इसके बाद अक्टूबर में Redmi 8 और इस साल की फरवरी में Redmi 8A Dual ने दस्तक दी थी। ये तीनों ही फोन लो बजट सेग्मेंट में ही सेल के लिए उपलब्ध हैं जिन्हें भारतीय यूजर्स ने काफी खरीदा है। वहीं अब कंपनी की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई है कि पूरी दुनिया में Xiaomi Redmi 8 सीरीज़ की 19 मिलियन से भी ज्यादा बिक चुकी है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

Xiaomi Redmi 8 सीरीज़ की इस जबरदस्त सेल की जानकारी स्वयं रेडमी के ब्रांड लीडर लू वेइबिंग ने दी है। लू ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए रेडमी 8 सीरीज़ के इस रिकॉर्ड का खुलासा किया है। कंपनी अधिकारी की ओर से बताया गया है कि Redmi 8 सीरीज़ की 19 मिलियन यानि 1.9 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट कंपनी द्वारा बेची जा चुकी है। गौरतलब है कि यह रिकॉर्ड ग्लोबल सेल का है। यानि 1.9 करोड़ फोन किसी एक देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के अलग अलग देशों में बिके हैं।

Redmi 8 सीरीज़ के किसी स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया है, यह डिटेल को कंपनी ने नहीं दी है लेकिन आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज़ के तहत Redmi 8, Redmi 8A, Redmi 8A Pro और Redmi 8A Dual शामिल है। इनमें से तीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध है। लगे हाथ आपको बता दें कि शाओमी इस सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन यानि Redmi 9 सीरीज़ को भी वैश्विक मंच पर पेश कर चुकी है।

Xiaomi Redmi 9

स्पेन में लॉन्च हुए शाओमी रेडमी 9 की बात करें तो यह फोन 19.5:5 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एफएचडी+ एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर तकनीक पर बने मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Realme XT में लगी आग, सोते वक्त हुआ हादसा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करेें तो Redmi 9 क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए शाओमी रेडमी 9 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi 9 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस Quick Charge 3.0 व 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। स्पेन में फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 139 यूरो तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 169 यूरो में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार क्रमश 11,900 रुपये तथा 14,500 रुपये के करीब है।