Youtube Channel Delete कैसे करें, जाने सबसे आसान तरीका (2023)

Join Us icon

Youtube के माध्यम से आज कई क्रिएटर्स लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन, अक्सर ऐसा होता है कि हम आपने कोई पुराने चैनल को बस स्टार्ट कर छोड़ देते हैं। अगर भी आप बेकार पड़े यूट्यूब चैनल को डिलीट करने का सोच रहे हैं तो यह काम करना काफी आसान है। जी हां, मुश्किल सा दिखने वाला यह काम आप सिर्फ 10 मिनट में कर सकते हैं। इसके लिए आगे हम आपको स्टेप-बाए-स्टेप पूरी जानकारी देने वाले हैं। आइए बिना देर करे आगे आपको इसकी यूट्यूब चैनल डिलीट करने के बारे में बताते हैं।

यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें (Mobile)

स्टेप 1- सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब एप को ओपन करें।
स्टेप 2- एप ओपन करने के बाद दाईं ओर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद Your Channel पर क्लिक करें।

स्टेप 4- फिर दाईं ओर टॉप पर मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर Help and feedback पर जाएं।

स्टेप 5- इसके बाद Delete your channel permanently पर क्लिक करें।

स्टेप 6- फिर Youtube Studio पर क्लिक करें जो आपको एक ब्राउजर पर ले जाएगा।

स्टेप 7- फिर बाईं ओर बॉटम में मौजूद सेटिंग पर क्लिक करें फिर इसके बाद Remove Youtube content पर क्लिक करें।

स्टेप 9- फिर I want to permanently delete my content ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 10- इसके बाद Delete my content पर क्लिक करें और फिर आपका चैनल व कंटेंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

यूट्यूब चैनल को डिलीट कैसे करें (PC/Laptop)

स्टेप 1- सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी पर यूट्यूब ओपन करें।
स्टेप 2- इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।

स्टेप 3- सेटिंग में क्लिक कर चैनल पर टैप करें और फिर एडवांस्ट सेटिंग में जाएं और Remove YouTube content पर क्लिक करें।

स्टेप 5- इसके बाद दूसरे वेब पेज पर आपको अपने जीमेल अकाउंट में लॉगइन करना होगा।

स्टेप 6- इसके बाद I want to permanently delete my content पर क्लिक करें।


स्टेप 7- फिर Delete my content पर क्लिक कर आपका यूट्यूब चैनल हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मेरा यूट्यूब में चैनल है?

YouTube में साइन इन करें फिर बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, बेहतर सेटिंग चुनें। आपको अपने चैनल का यूजर्स और चैनल आईडी दिखेगा।

यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए क्या करना चाहिए?

Google Play पर YouTube ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है।

यूट्यूब चैनल क्यों नहीं चल रहा है?

आपके इंटरनेट कनेक्शन में कोई समस्या हो सकती है। इसलिए पक्का करें कि दूसरी वेबसाइट सामान्य तरीके से खुल रही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here