YouTube Shorts से कमाएं पैसे, जानें कितने व्यूज पर मिलते हैं पैसे

Join Us icon
Youtube shorts se paise kaise kamaye

यूट्यूब (Youtube) आपको यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube shorts) के जरिए भी हर महीने हजारों-लाखों रुपये कमाने का मौका देता है। ऐसे में अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं और शॉर्ट वीडियो बनाने में एक्सपर्ट हैं, तो फिर Youtube shorts कमाई करने का एक अच्छा जरिया बना सकता है। YouTube शॉर्ट्स यानी वीडियो 60 सेकंड तक लंबे होते हैं। अब आप भी सोच रहे हैं कि Youtube shorts से पैसे कैसे कमाएं (Youtube shorts se paise kaise kamaye), तो इस आर्टिकल में YouTube Shorts monetization यानी पैसे कमाने के तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे।

YouTube Shorts को क्या monetize कर सकते हैं?

YouTube Shorts एक नया फॉर्मेट है और इसे भी मोनेटाइज किया जा सकता है। यूट्यूब ने वर्ष 2022 के अंत में YouTube Shorts monetization विकल्पों की घोषणा की। तब से वीडियो क्रिएटर्स का फोसक यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट पर भी बढ़ता जा रहा है और इसके जरिए भी लोग जमकर कमाई कर रहे हैं। हालांकि YouTube Shorts के जरिए कमाई करने के लिए आपको जानना होगा कि आप कमाई करने के लिए योग्य हैं या नहीं? ऐसे में YouTube Shorts monetization से पहले YouTube Partner Program (YPP) के लिए अपनी योग्यता को चेक करना होगा।

  • YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा बनने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है।
  • इसके साथ पिछले वर्ष में या तो 4,000 public watch hours होना जरूरी है या फिर पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

अगर आपके पास 1,000 सब्सक्राइबर्स नहीं हैं, तो कुछ मोनोटाइजेशन टूल तक एक्सेस के लिए इन एलिजिबिलिटी की जरूरत पड़ेगीः

  • 500 सब्सक्राइबर्स
  • पिछले 90 दिनों में 3 पब्लिक अपलोड।
  • पिछले वर्ष में या तो 3,000 public watch hours या फिर पिछले 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

YouTube शॉर्ट्स से कमाई कैसे शुरू करें?

अब अगर आप YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए योग्य हैं, तो अपने YouTube शॉर्ट्स से कमाई शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप-1: YouTube पर जाएं और साइन इन करें।



स्टेप-2:
ऊपर दायीं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर YouTube Studio पर क्लिक करें।
स्टेप-3: बायीं तरफ वाले मेन्यू में Earn पर क्लिक करें।

Youtube shorts se paise kaise kamaye

स्टेप-4:
यदि आप पात्र हैं, तो आपको  Apply बटन दिखाई देगा। फिर इस पर click क्लिक करें। यदि आप अभी तक पात्र नहीं हैं, तो फिर Get Notified वाले बटन पर क्लिक करें और आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप-5: अब स्टार्ट पर क्लिक करें और शर्तों की समीक्षा करने के बाद उन्हें एक्सेप्ट करें।
स्टेप-6: अब आपको अपने मौजूदा AdSense अकाउंट से लिंक करना होगा। यदि आवश्यक हो तो एक नया सेट अप करने के लिए स्टार्ट पर क्लिक करें।
स्टेप-7: अब YouTube आपके एप्लिकेशन की समीक्षा करेगा। इसमें आमतौर पर लगभग एक महीने का समय लगता है, इसलिए धैर्य रखना होगा। एक बार जब आप स्वीकृत हो जाएं, तो YouTube स्टूडियो के Earn section पर वापस जाएं और Shorts Monetization Module को एक्सेप्ट करें।

ध्यान दें: ये आपके कंप्यूटर से आवेदन करने के निर्देश हैं। एंड्रॉयड और आईओएस के लिए तरीके थोड़े अलग हैं, लेकिन दोनों ही मामलों में आपको YouTube स्टूडियो ओपन करने के बाद नीचे मेनू में EARN पर टैप करके शुरुआत करना होता है। सुपर थैंक्स फैन फंडिंग से कमाई शुरू करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो में EARN टैब पर जाएं और सुपर्स पर क्लिक करें। फिर स्टार्ट पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। वहीं Channel Memberships के लिए Earn tab पर जाएं, फिर Memberships पर क्लिक करें।

YouTube Shorts ऐड रेवेन्यू शेयरिंग कैसे करता है?

YouTube शॉर्ट्स का ad revenue-sharing program किएटर्स को उनके शॉर्ट्स व्यूज के आधार पर पैसा कमाने की सुविधा देता है। जानते हैं किएटर्स को कैसे कमाई का हिस्सा मिलता है:

Youtube shorts

पूल शेयरेबल ऐड रेवेन्यू : यह शॉर्ट्स के बीच चलने वाले विज्ञापनों से होने वाली कुल इनकम है। इसका एक हिस्सा वीडियो यानी शॉर्ट्स क्रिएटर्स को जाता है। वहीं इसका एक हिस्सा म्यूजिक के लिए लाइसेंसिंग लागत का भुगतान करने के लिए जाता है।
क्रिएटर पूल की गणना : क्रिएटर पूल की गणना शॉर्ट्स द्वारा लाए गए व्यूज की संख्या और इन शॉर्ट्स में म्यूजिक के उपयोग के आधार पर की जाती है।
क्रिएटर्स को रेवेन्यू में हिस्सेदारी : क्रिएटर पूल के शेयरों को शॉर्ट्स क्रिएटर को मोनेटाइजिंग करने के लिए किया जाता है, जो इस आधार पर होता है कि उनके शॉर्ट्स को कितने व्यूज मिले।
क्रिएटर को भुगतान: एक क्रिएटर आवंटित रेवेन्यू का 45 प्रतिशत प्राप्त होगा।

हालांकि आप इस revenue-sharing program से करोड़ों की कमाई नहीं कर पाएंगे, लेकिन यह आपके YouTube शॉर्ट्स से कमाई शुरू करने का एक विश्वसनीय तरीका है।

YouTube Shorts monetization से कितनी कमाई होती है?

YouTube Shorts

  • YouTube शॉर्ट्स से होने वाली कमाई की बात करें, तो अभी YouTube शॉर्ट्स क्रिएटर्स आमतौर पर प्रति हजार व्यूज (RPM) लगभग $0.05 से $0.07 तक कमाई कर रहे हैं। वहीं एक मिलियन व्यूज के लिए यह लगभग $50 से $70 है।
  • YouTube शॉपिंग का रेवेन्यू पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अपने प्रोटक्ट को कितनी अच्छी तरह प्रचारित करते हैं और उन उत्पादों का प्राइस प्वाइंट क्या है। यह देखने के लिए कि आप शॉर्ट्स में अपने YouTube शॉपिंग टैग के माध्यम से कितना कमाते हैं, अपने YouTube एनालिटिक्स में Revenue पर नजर रख सकते हैं।
  • सुपर थैंक्स (Super Thanks) से कमाई इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके सब्सक्राइबर्स आपकी कंटेंट को कितना महत्व देते हैं और आप उनके साथ कितना गहरा रिश्ता क्रिएट कर पाते हैं। आखिरकार Super Thanks एक डिजिटल टिप की तरह है।

YouTube शॉर्ट्स से कमाई तो होती है, लेकिन यह कमाई उस कमाई की भरपाई नहीं करेगी जो एक क्रिएटर्स आम तौर पर लंबे-फॉर्म वाले YouTube वीडियो से कमाता है।

YouTube Shorts से पैसे कमाने के चार और तरीके

YouTube Shorts से कमाई करने के लिए चार और भी तरीके मौजूद हैं:

Affiliate program को ज्वाइन करें

अगर आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या ज्यादा है, तो फिर Affiliate program के जरिए भी कमाई कर सकते हैं। यह प्रोग्राम आपको अपने शॉर्ट्स में अन्य ब्रांडों के प्रोडक्ट को बढ़ावा देने और कमीशन अर्जित करने के लिए YouTube शॉपिंग का उपयोग करने की अनुमति देता है। नियमित YouTube शॉपिंग की तरह आप उत्पादों को सीधे अपनी कंटेंट में टैग कर सकते हैं और दर्शकों को यह बताने के लिए कॉल टू एक्शन का उपयोग कर सकते हैं कि कहां खरीदारी करनी है। इसके अलावा, External affiliate programs का उपयोग भी कर सकते हैं।

Brands के साथ मिल कर कार्य करें

एफिलिएटेड प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के बजाय आप सीधे ब्रांडों के साथ काम करने के लिए उन तक पहुंच सकते हैं। यदि आपके पास पर्याप्त संख्या में सब्सक्राइबर्स हैं, तो ब्रांड आप तक पहुंचना भी शुरू कर सकते हैं। YouTube शॉर्ट्स के जरिए प्रोडक्ट का प्रोमेशन या फिर ब्रांड से जुड़ा कंटेंट तैयार कर भी कमाई कर सकते हैं।

डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करें

एक क्रिएटर्स के रूप में पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका डिजिटल प्रोडक्ट को बनाना और बेचना है, जैसे कि ईबुक, कोर्स और टेम्पलेट आदि। इन्हें बनाने और वितरित करने में फिजिकल प्रोडक्ट जितना पैसा खर्च नहीं होता है। चूंकि डिजिटल प्रोडक्ट को केवल एक बार बनाने की आवश्यकता होती है और फिर उन्हें बार-बार बेचा जा सकता है, इसलिए ये इनकम का एक बड़ा स्रोत हो सकते हैं। एक बार जब आप अपना डिजिटल प्रोडक्ट बना लेते हैं, तो आप संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए इसे अपने YouTube शॉर्ट्स का उपयोग कर सकते हैं।

YouTube Premium से कमाई करें

क्या आप जानते हैं कि आप YouTube प्रीमियम से पैसा कमा सकते हैं? यह सही है, YouTube पेड सब्सक्रिप्शन से होने वाली आय को क्रिएटर्स के साथ साझा करता है। YouTube प्रीमियम सदस्य आपकी सामग्री को देखने में जितना समय व्यतीत करते हैं, उसके आधार पर प्लेटफॉर्म आपको मासिक रूप से रेवेन्यू प्रदान करेगा। YouTube प्रीमियम से कमाई शुरू करने के लिए आपको YouTube पार्टनर प्रोग्राम की सीमा को पूरा करना होगा। दूसरे शब्दों में कहें, तो आपके पास कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए या फिर पिछले वर्ष में 4,000 पब्लिक व्यू हॉवर होने चाहिए या पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होने चाहिए।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मैं YouTube Shorts से कमाई कर सकता हूं?

अगर आपके पास पिछले 90 दिनों में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज हैं, तो YouTube के पार्टनर प्रोग्राम में सभी मुद्रीकरण सुविधाओं के माध्यम से अपने YouTube शॉर्ट्स से कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा, दूसरा तरीका यह है कि आपको कमाई करने के लिए 500 सब्सक्राइबर, पिछले 90 दिनों में तीन अपलोड या फिर 3,000 वॉच घंटे या 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यू की आवश्यकता होगी। हालांकि इसके माध्यम से आप केवल YouTube की fan funding सुविधाओं तक ही पहुंच पाएंगे और YouTube शॉपिंग के माध्यम से अपने स्वयं के प्रोटक्ट को प्रमोट कर पाएंगे।

YouTube Shorts पर 1,000 व्यूज के लिए कितना पैसा मिलता है?

यह आपके आरपीएम (revenue per mille) पर निर्भर करता है, जो गणना करता है कि आपको प्रत्येक 1,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान मिल रहा है। कुछ क्रिएटर्स ने आरपीएम को $0.04 के आसपास बताया है, जबकि अन्य का कहना है कि उन्होंने जो हाई आरपीएम देखा है वह $0.07 है।

10 लाख YouTube शॉर्ट्स व्यू के लिए आपको कितना भुगतान मिलता है?

$0.04 के RPM वाले शॉर्ट को आपको $40 मिलेंगे, जबकि $0.07 के RPM वाले शॉर्ट को $70 का भुगतान करना होगा।

क्या मैं 1,000 सब्सक्राइबर्स के बिना YouTube शॉर्ट्स से कमाई कर सकता हूं?

आपको सभी मोनेटाइजेशन सुविधाओं के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होगी। यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के मुताबिक, कुछ सुविधाओं को एक्सेस करने के लिए 500 सब्सक्राइबर्स की जरूरत होती है। भले ही आपके पास ज्यादा अधिक सब्सक्राइबर्स न हों, फिर भी आप YouTube शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते हैं, जैसे कि अपने डिजिटल प्रोटक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here