कितने टाईप के होते हैं YouTube Play Button और क्या है इनकी पूरी कहानी

Join Us icon
YouTube Creator Awards how many YouTube play button

YouTube पर वीडियोज़ तो आप लगभग रोज़ ही देखते होंगे। जब से इंडिया में इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से यूट्यूब का यूज़ भी बढ़ गया है। पहले जहां गानें और वीडियोज़ लोग अपने फोन के मैमोरी कार्ड में डालकर से सेव रखते थे वहीं अब ये सब चीजें डायरेक्ट यूट्यूब पर ऑनलाईन देखी जाती है। सिर्फ यूट्यूब देखने वाले नहीं बल्कि YouTube पर वीडियोज़ बनाने वाले लोगों की गिनती भी तेजी से बढ़ रही है। लोग अलग-अलग तरीके के अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोज़ बनाकर डाल रहे हैं और चाहते हैं कि उनके सब्सक्राइबर और व्यूअर्स की गिनती बढ़ती रहे। ऐसी वीडियोज़ बनाने वाले की एक बड़ी चाह होती है YouTube Play Button. आज हम आपको यूट्यूब के इस अवॉड यानी यूट्यूब प्ले बटन से जुड़ी कई रोचक और जरूरी बाते बता रहे हैं।

क्या है YouTube Play Button

यूट्यूब पर वीडियोज़ बनाकर डालने वाले यूजर्स को YouTubers या फिर YouTube Creator कहा जाता है और इन्हीं क्रिएटर्स के काम की सराहना करने के लिए यूट्यूब की ओर से उन्हें तोहफे के तौर पर यूट्यूब प्ले बटन दिया जाता है। यह अवॉर्ड यूट्यूब क्रिएटर्स को तब दिया जाता है जब वह तय की गई सब्सक्राइबर की गिनती को छू लेते हैं। अगल-अलग सब्सक्राइबर नंबर पूरे करने पर अलग-अलग YouTube Play Button बटन दिए जाते हैं जिन्हें पांच कैटेगरी में बांटा गया है। यूट्यूब बटन की ये पांच कैटेगरी कौन-सी है और उन्हें कैसे पाया जाता है इसकी जानकारी आगे दी गई है।

YouTube Creator Awards how many YouTube play button

कितने टाईप के हैं YouTube Play Button

1. Silver Play Button

यूट्यूब की ओर से दिए जाने वाले पहले प्ले बटन का नाम YouTube Silver Play Button रखा गया है। जब कोई यूट्यूब क्रिएटर या वीडियो मेकर अपने यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 Subscribers का आंकड़ा छू लेता है तो वह सिल्वर प्ले बटन का हकदार बन जाता है। एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर यूट्यूब की ओर से उस व्यक्ति या चैनल को Silver Play Button बतौर उपहार दिया जाता है। यह भी पढ़ें : TikTok और Insta Reels के बाद तहलका मचाने को तैयार YouTube Shorts

2. Gold Play Button

यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन के बाद अगले अवॉर्ड का नाम YouTube Gold Play Button रखा गया है। एक बार जब क्रिएटर सिल्वर प्ले बटन पा लेता है तो इसके बाद वह गोल्ड प्ले बटन पाने के लिए भी एलिजबल हो जाता है। लेकिन यह गोल्ड प्ले बटन YouTubers यानी वीडियो मेकर्स को तब दिया जाता है जब उनके YouTube Channel का सब्सक्राइबर बेस 10,00,000 (दस लाख) हो जाता है।

YouTube Creator Awards how many YouTube play button

3. Diamond Play Button

इन दो सालों में अनेंको भारतीय यूट्यूब क्रिएटर्स इस अवॉर्ड को पाने में कामयाब हुए हैं। यूट्यूब डायमंड प्ले बटन उन यूट्यूबर्स को दिया को दिया जाता है जिनके चैनल को सब्सक्राइबर करने वाले लोगों के गिनती 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है। 1,00,00,000 Subscribers की गिनती छू लेने वाला यूट्यूब चैनल YouTube Diamond Play Button पाने के योग्य बन जाता है।

4. Custom Play Button

यूट्यूब कस्टम प्ले बटन, यूट्यूब द्वारा दिया गया अभी तक का सबसे बड़ा अवॉर्ड/बटन है। इस Custom Play Button को आम बोलचाल की भाषा में Ruby Play Button भी कहा जाने लगा है। यह यूट्यूब प्ले बटन उन क्रिएटर्स या चैनल्स को दिया जाता है जिनका सब्सक्राइबर बेस 5,00,00,000 (5 करोड़) का आंकड़ा छू लेता है। बता दें कि इस बटन का नाम ‘कस्टम’ प्ले बटन इसलिए रखा गया है क्योंकि यूट्यूब इस अवॉर्ड को, जीतने वाले चैनल के लोगो की शेप में बनाती है। इंडियन चैनल T-Series भी इस बटन को पाने में कामयाब हुआ है जिसे दरअसल Crystal Play Button का नाम दिया गया है।

YouTube Creator Awards how many YouTube play button

5. Red Diamond Play Button

यूट्यूब द्वारा दिया गया यह अभी तक का सबसे बड़ा अवॉर्ड बटन है। रेड डायमंड प्ले बटन उन क्रिऐटर्स या चैनल्स को दिया जाता है जो 10,00,00,000 Subscribers यानी दस करोड़ सब्सक्राइबर्स की गिनती पूरी कर चुके हों। पूरी दुनिया में अभी तक सिर्फ चार ही ऐसे YouTube channel हैं जो इस YouTube Red Diamond Play Button को जीतने में कामयाब रहे हैं। और आपको जानकर गर्व होगा कि इन 4 में से 2 नाम भारतीय ही हैं। T-Series और SET India इस अवॉर्ड बटन को हासिल कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here