
POCO ने हाल ही में टेक बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एक मोबाइल फोन POCO X4 Pro 5G नाम के साथ आया है तथा दूसरे को POCO M4 Pro नाम के साथ मार्केट में उतारा गया है। इनमें से पोको एम4 प्रो 13,999 रुपये की शुरूआती प्राइस के साथ भारत में लॉन्च हो चुका है और एक्स4 प्रो 5जी आने वाले दिनों में इंडिया में दस्तक दे देगा। यदि आप भी इनमें से कोई एक पोको फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो पोको कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपने मोबाइल के साथ-साथ एक शानदार फ्री का ऑफर भी दे रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति पोको एम4 प्रो या पोको एक्स4 प्रो 5जी फोन खरीदेगा उन्हें दो महीने के लिए YouTube Premium का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।
YouTube Premium Free Offer
POCO M4 Pro और POCO X4 Pro 5G फोन की खरीद पर कंपनी यह यूट्यूब प्रीमियम ऑफर दे रही है जिसमें सर्विस का फ्री एक्सेस मिलेगा। यह ऑफर 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेगा। यानी इस बीच इन दोनों स्मार्टफोंस को खरीदने वाले यूजर दो महीने तक YouTube Premium के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा पाएंगे। बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन में ad-free video streaming, background play और offline download जैसे ऑप्शन्स तो मिलते ही हैं तथा साथ ही YouTube Music का भी मुफ्त एक्सेस मिलता है जिसमें 80 मिलियन गानों का लुफ्त उठाया जा सकता है। यहां बता दें कि इंडिया में पोको एम4 प्रो की पहली सेल 7 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी और इंडियन यूजर्स को इस स्कीम का लाभ मिलेगा या नहीं यह सेल शुरू होने के बाद ही कंफर्म हो पाएगा
POCO M4 Pro
यहां पोको एम4 प्रो की बात करें तो इसे 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। पोको ने अपने नए फोन की डिसप्ले को पंच होल डिजाईन पर बनाया है जो 1000निट्स ब्राइटनेस के साथ ही डीसीआई-पी3 कलर गामुट सपोर्ट करती है। पोको एम4 प्रो का वजन सिर्फ 179.5 ग्राम है। यह फोन फोन आईपी53 रेटिंग के साथ आया है जो इसे पानी में डैमेज होने से बचाता है।
POCO M4 Pro को एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया गया है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। साथ ही इस पोको फोन में 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट दिया गया है। यह फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 Storage पर लॉन्च हुआ है तथा ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी57 जीपीयू दिया गया है। पोको ने अपने फोन को टर्बो रैम तकनीक से लैस किया है जो फोन की रैम परफॉर्मेंस में एक्स्ट्रा 3जीबी रैम जोड़ देता है।
फोटोग्राफी के लिए पोको एम4 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 118डिग्री एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO M4 Pro स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस पोको फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।











