Samsung कल टेक जगत में अपनी नई Galaxy S21 सीरीज़ को पेश करने जा रही है जो इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध होगी। इस नई सीरीज़ के बाजार में आने से पहले सैमसंग ने अपने फैन्स के लिए बेहद शानदार ऑफर पेश किया है। इस नए और स्पेशल ऑफर के तहत कंपनी की मौजूदा गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के सभी स्मार्टफोंस Samsung Galaxy S20, Samsung Galaxy S20 Plus और Samsung Galaxy S20 Ultra पर 15,000 रुपये से भी अधिक की छूट दी जा रही है।
मिल रही है भारी छूट
सैमसंग के इस स्पेशल ऑफर के तहत Samsung Galaxy S20 Plus माॅडल पर सीधे 15,991 रुपये की छूट दी जा रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत पहले जहां 72,990 रुपये की थी, वहीं ऑफर के दौरान इस फोन को 56,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 86,990 रुपये की कीमत वाला सीरीज़ का सबसे बड़ा Samsung Galaxy S20 Ultra माॅडल 10,000 की छूट के बाद 76,900 रुपये में बिक रहा है। वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले सीरीज़ के सबसे छोटे स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 पर भी कंपनी 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद 59,499 रुपये वाले इस फोन को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कैसे मिलेगा फायदा
Samsung ने अपने इस नए ऑफर को खास तौर पर ऑफलाईन प्लेटफाॅर्म के लिए पेश किया है। यानि सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज़ के ये तीनों स्मार्टफोन रिटेल स्टोर पर छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग ने अपने इस ऑफर को लिमिटेड पीरियड के लिए ही जारी किया है जो आने वाली 31 जनवरी तक ही वैध रहेगा। अर्थात् जो लोग इस सीरीज़ के स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं वह 31 जनवरी तक भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं। Exclusive : लॉन्च से पहले ही देखें पावरफुल Samsung Galaxy F62 की रियल ईमेज, जल्द होगी भारत में एंट्री
Samsung Galaxy S21 सीरीज़
सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21 Plus और Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लाॅन्च हो सकते हैं। सैमसंग इंडिया इस ग्लोबल ईवेंट के साथ ही भारत में भी गैलेक्सी एस21 सीरीज़ का आागाज करने जा रही है। गैलेक्सी एस21 सीरीज़ को लेकर आ रहा यह ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ ईवेंट कल 14 जनवरी की रात 8 बजे शुरू होगा। यूं तो यह ईवेंट विदेश में आयोजित होगा लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिये इस ईवेंट को भारत में भी दिखाया जाएगा और इस ईवेंट के मंच से ही Galaxy S21 सीरीज़ इंडिया में लाॅन्च होगी।
लाॅन्च स्ट्रीमिंग को सैमसंग इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाईव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही सैमसंग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म, सैमसंग डाॅट काॅम और सैमसंग न्यूजरूम इंडिया पर भी लाॅन्च का लाईव प्रसारण होगा। बता दें कि Galaxy India Unpacked के दौरान दर्शकों से कुछ सवाल भी पूछें जाएगे जिनका सही जवाब देने पर Samsung Galaxy S21 सीरीज़ के साथ ही अन्य 21 सैमसंग फोन जीतने का मौका भी मिलेगा