24 घंटे में ब्लॉक की 1.35 करोड़ इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल! साइबर क्राइम रोकने की राह में भारत सरकार का बड़ा एक्शन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/International-Call-Fraud.jpg

इंटरनेशनल नंबरों से आने वाली फर्जी कॉल ने आम जनता की नाम में दम कर रखा है। बीते कुछ महीनों में सैकड़ों ऐसे केस सामने आए हैं जहां मोबाइल यूजर्स को बेवकूफ बनाकर उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। +92 Code वाले पाकिस्तानी नंबर से लेकर अरब तथा पश्चिमी देशों के नंबरों में कॉल आने लगी है। लेकिन अब साइबर क्राइम रोकने की राह में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने उठाया बड़ा कदम उठाते हुए 24 घंटों के भीतर ही 1.35 करोड़ फर्जी कॉल ब्लॉक कर डाली है।

फ्रॉड इंटरनेशनल कॉल ब्लॉक

दूरसंचार विभाग ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि पहले हर दिन करोड़ों की संख्या में इंटरनेशनल नंबरों से फ्रॉड कॉल आती थी। ये कॉल पूरे देश में की जाती थी तथा भारतीय मोबाइल यूजर्स के साथ स्कैम किया जाता था। लेकिन अब मामले की गंभीरता को समझते हुए भारत सरकार के Department of Telecommunications ने सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) के साथ मिलकर स्पूफ कॉल प्रिवेंशन सिस्टम को इंप्लिमेंट किया है।

इस इंटरनेशनल इन​कमिंग SCP सिस्टम के साथ DoT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के अंदर 1.35 करोड़ फ्रॉड इंटरनेशनल कॉल को ब्लॉक कर दिखाया है। दूरसंचार विभाग ने BSNL, Jio और Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के सहयोग से 20 से ज्यादा करियर/एग्रिगेटर को ब्लॉक किया है जो अन्तर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल हैंडल कर रहे थे।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सरकार की चेतावनी

DoT यानी दूरसंचार विभाग ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई तथा बीएसएनएल टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को सुझाव दिया है कि वह उन सभी इंटरनेशनल करियर्स का ट्रैफिक ब्लॉक कर दे जो बार-बार नकली कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (CLI) call को इंडिया में भेज रहे हैं।

साथ ही विभाग की ओर से सभी दूरसंचार कंपनियों को आदेश दिया गया है कि वह अन्तर्राष्ट्रीय नंबर से आ रही कॉल पर “International Calls” लिखा दिखाए, जिससे के आम जनता कॉल रिसीव करने से पहले ही समझ सके कि वह फोन कॉल देश के बाहर से आ रही है तथा DoT, TRAI, police, RBI, customs, UIDAI या अन्य किसी सरकारी विभाग की नहीं है।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की स्टेटमेंट के अनुसार अभी तक 90 प्रतिशत फ्रॉड इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक किया जा चुका है। इस सरकारी डाक्यूमेंट को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें