2023 के Top 10 AI tools, अब मिनटों में होगा हर काम

चैटजीपीटी के अलावा ये एआई टूल्स भी हैं काफी शानदार, अभी कर लें ट्राई।

Join Us icon

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का क्षेत्र धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। वहीं, इन दिनों ChatGPT, Murf.AI, OpenAI API key जैसे Ai टूल्स काफी पॉपर्यूलर हो रहे हैं। यह टूल्स इसी टेक्नोलॉजी की मदद से काम करते हैं। इसी को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के बारे में बताने जा हैं, जिससे आपके डेली के काम आसानी और जल्दी हो जाएंगे। अगर आप भी इस तरह के टूल्स को उपयोग करना चाहते हैं तो आइए आगे आपको इनके बारे में बताते हैं।

10 बेहतरीन AI टूल्स

1. ChatGPT

ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) टूल है। इसका फुल फॉर्म Chat Generative Pre-trained Transformer है। वहीं, इसके जरिये यूजर यानि आप किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com पर जाना होगा।

वेबसाइट लिंक

2. Bard LaMDa

गूगल के एआई टूल Bard को देखा जाए तो यह ChatGPT से काफी अलग है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT, पहले से मौजूद डाटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल अपने एआई चैटबॉट को लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA से लैस है।

वेबसाइट लिंक

3. Ai Valley

इस एआई टूल की मदद से आप एक साथ कई काम सकते हैं। इस एआई की मदद से कॉपी राइटिंग, इमेज जनरेट व एडिट, कोडिंग, प्रोडेक्टिवीट आदि काम बिना ज्यादा समय खर्च किए कर सकते हैं।

वेबसाइट लिंक

4. Murf AI

अगर आप अपने लिए एआई की मदद से वॉयस ओवर जनरेट करना चाहते हैं तो यह एक शानदार एआई टूल है। इस वेबसाइट की मदद से आप सिर्फ टेक्सट लिख कर अपने लिए वॉयस ओवर जनरेट कर सकते हैं। इसे सिर्फ 10 मिनट की मुफ्त वॉयस जेनरेशन और 10 मिनट की ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ एक मुफ्त प्लान प्रोवाइड करता है।

वेबसाइट लिंक

5. OpenAI API

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले ओपनएआई (OpenAI) की मदद से आप इमेज जनरेशन और स्पीच को टेक्सट में बदलने के अलावा डाटा एक्सट्रैक्शन, ट्रांसलेशन आदि कर सकते हैं।

वेबसाइट लिंक

6. Midjourney

Midjourney एक AI इमेज जनरेटर है, जिसकी मदद से आप शानदार तस्वीरों को बना सकते हैं। यह एआई टूल रियलिस्टिक तस्वीरों के साथ बहुत कुछ कर सकता है। हालांकि, इस टूल के कुछ एक्सेस ही फ्री हैं। इसके अलावा ज्यादा फीचर के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।

वेबसाइट लिंक

7. Synthesia

आप इस टूल की मदद से एआई-जनरेटेड वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए बच आपको अपनी स्क्रिप्ट अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको एआई एंकर के साथ वीडियो बनकर मिलव जाएगा। हालांकि, शुरुआत में यह फ्री है। लेकिन, इसका उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।

वेबसाइट लिंक

8. Soundraw

अगर आप म्यूजिक लवर हैं और गाने सुनना और बनाने आपकी हॉबी है तो यह टूल आपके काम आने वाला है। म्यूजिक जनरेट करने के लिए साउंड रॉ एक शानदार टूल है।

वेबसाइट लिंक

9. Slides AI

अगर आप नौकरी करते हैं तो यह टूल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस एआई टूल की मदद से आप कई घंटो का काम सिर्फ मिनटों में कर सकते हैं। इस टूल की मदद से लंबी प्रेसेंटेशन को जल्दी ही बनाया जा सकता है।

वेबसाइट लिंक

10. Elai

लिस्ट में मौजूद यह एक और वीडियो जनरेटर टूल है। अगर आप एक क्रिएटर हैं तो इसकी मदद से आप एआई वीडियो एंकर के साथ अपने चैनल के लिए वीडियो बना सकते हैं।

वेबसाइट लिंक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here