
आपने आखिरी बार सेल्फी कब क्लिक की थी? अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो पक्की बात है कि आप अच्छा खासा समय फ्रंट कैमरे के सामने पाउट करते हुए बिताते होंगे। यूथ की इसी डिमांड को देखते हुए आज ज़्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कम कीमत में अच्छे फ्रंट कैमरे वाले फोन लॉन्च कर रहे हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही नए फोन की चाह में है जिसमें खूबसूरत सेल्फी लेने के साथ ही इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का आंनद भी ले सके तो आगे हमनें भारत में मौजूद ऐसे ही 10 बेहतरीन सेल्फी फोन की जानकारी दी हैं। फिलहाल सेल्फी के मामले में ये फोन बेस्ट कहे जा सकते हैं।
ओपो एफ1एस
ओपो का यह फोन अपने कैमरे की वजह से सेल्फी की दुनिया का पहला अहम कदम माना जा सकता है। एफ1एस में 1/3.1-सेंसर के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ब्यूटी मोड से लैस फोन का कैमरा शानदार सेल्फी लेने में सक्षम है। फोन के फ्रंट पैनल में मौजूद स्क्रीन-फ्लैश यूजर्स को कम रोशनी में भी साफ फोटो प्रदान करती है। बजट में बिल्कुल फिट बैठता यह स्मार्टफोन सेल्फी लवर्स की पहली पंसद बना हुआ है।
एचटीसी 10
इस फोन को क्यों खरीदा जाएं, इसकी अनेक वजह है। एचटीसी का यह फ्लैगशिप फोन दमदार बॉडी, बेहतरीन प्रोसेसिंग और शानदार फ्रंट कैमरे से लैस है। फोन में आॅप्टिकल ईमेज स्टेब्लाईजेशन के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एचटीसी10 को इस फ़ीचर से लैस विश्व के पहले फोन का दर्जा प्रदान करता है। ओआईएस फ़ीचर मूविंग आब्जेक्ट को बड़ी खूबसूरती के साथ कैप्चर करता है तथा सेल्फी को ब्लर होने से बचाता है।
21 फरवरी को लॉन्च आॅनर लॉन्च करेगा 6जीबी रैम वाला फोन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो वी5
सेल्फी लवर्स के लिए वीवो का यह फोन किसी से कम नहीं। वीवो वी5 में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्लैश की वजह से ही आपको सेल्फी क्ल्कि करने से पहले लाईट की चिंता करने की जरूरत ही नहीं। यह फोन अंधेरे में ही ब्राईट फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। कीमत की बात की जाए तो फोन बिल्कुल बजट में है। हाल ही में लॉन्च वीवो वी5 के अपग्रेड वर्ज़न वीवो वी5 प्लस में कंपनी की ओर से दो फ्रंट शूटर दिए गए है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7
सैमसंग ने साल 2016 में जब यह फोन लॉन्च किया था तो यह सभी आधुनिक फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक आल-राउंडर स्मार्टफोन के तौर पर आया था। डिसप्ले और परफॉर्मेन्स के बाद कैमरे के मामले में भी यह एक बेहतरीन फोन है। कंपनी की ओर से इसमें आॅटो एचडीआर मोड के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो यूजर्स की सेल्फी को नेचुरल और खूबसूरत लुक देता है। कह सकते है कि अपनी कीमत के अनुरूप ही यह फोन तकनीक से लैस है।
वनप्लस 3टी
वनप्लस एक ऐसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसने बेहद कम कीमत पर दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन पेश किए है। ‘वू सेल्फी’ की बात करें तो वनप्लस 3टी के लिए कह सकते है कि यह फोन इसी के लिए बना है। वनप्लस 3टी में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो स्मार्टफोन यूजर्स को बेहतरीन सेल्फी प्रदान करता है।
6जीबी रैम के लैस होगा असूस ज़ेनफोन 4, लॉन्च से पहले जानकारी हुई लीक
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो
सैमसंग का यह प्रीमियम फैबलेट कंपनी को पहला ऐसा डिवाइस है जो 6जीबी रैम के साथ 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया था। आधुनिक फ़ीचर्स से लैस गैलेक्सी सी9 प्रो यूजर्स को आर्कषक सेल्फी लेने में मददगार है तथा अपने लेंस की बदौलत यह सेल्फी लवर्स को खूबसूरत अनुभव प्रदान करता है।
गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल
स्मार्टफोन्स की दुनिया में गूगल ने अपने पिक्सल फोन उतार कर काफी कुछ बदल दिया। एक तरफ जहां इसे पहले ‘मेड बॉय गूगल’ फोन का दर्ज़ा प्राप्त है वहीं पिक्सल के फोन 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। फोन का फ्रंट कैमरा पोपी कलर के साथ आर्कषक सेल्फी लेने में मददगार है। यूं तो गूगल के इस फोन को हर मामले में स्मार्ट कहा जा सकता है लेकिन कीमत के लिहाज ये मंहगें फोन की श्रेणी में आता है।
एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस
एप्पल ने सदा से ही फोटोग्राफी के मामले में अपने फोन्स को अग्रणीय रखा है। और यही प्रथा आईफोन 7 तथा 7 प्ल्स में भी निभाई है। एप्पल से ये दोनों फोन 7-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। अगर आपके पास पैसा है और आप सेल्फ-पोट्रेट सेल्फी के शौकिन हैं तो आईफोन 7 तथा आईफोन 7 प्लस आपको कतई निराश नहीं करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 की वीडियो लीक, लॉन्च से पहले ही जान सकते हैं फोन के बारें में सबकुछ
ओपो ए57
सेल्फी सेंट्रिक फोन के बाजार में ओपो ने अपनी बादशाह बरकरार रखी हुई है। एफ1एस के बाद कंपनी की ओर से हाल ही में ए57 स्मार्टफोन पेश किया गया है जिसमें ब्यूटिफाई 4.0 और बौका मोड से लैस 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन मीड रेंज बजट में लॉन्च किया गया है तथा सेल्फी के दिवानों की चाह पर यह पूरी तरह खरा उतरता है।
जियोनी एस6एस
बेशक यह स्मार्टफोन पुराना हो गया है लेकिन आज भी अपने 8-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की बदौलत यह सेल्फी लवर्स को बेहतरीन अनुभव देता है। यह फोन फ्रंट फ्लैश से लैस है, जिससे कम रोशनी में भी उम्दा फोटो क्लिक की जा सकती है। फोन में मौजूद फेस ब्यूटी मोड दाग़ धब्बों तथा डार्क सर्कल को साफ करने में मददगार है।



























