1000GB Storage और 108MP Camera के साथ Samsung ने लॉन्च किया अपना सबसे ताकतवर 5G फोन, जानें प्राइस

Samsung Galaxy S22 series को पिछले महीने इंडिया में पेश किया गया था। इस लाइनअप के अंदर कंपनी द्वारा तीन मॉडल्स: Galaxy S22, Galaxy S22 Plus और Galaxy S22 Ultra थे। वहीं, अब कंपनी ने इन तीनों मॉडल में से Galaxy S22 Ultra को और भी ताकत प्रदान करते हुए इंडिया में इसके 1TB (1000जीबी) स्टोरेज मॉडल को पेश कर दिया है। इस नए ताकतवर सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के लिए सैमसंग अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सैमसंग लाइव पर एक विशेष सेल इवेंट आयोजन करेगी, जहां इसकी सेल की जाएगी। आइए आगे आपको इसकी कीमत और सेल डेट के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy S22 Ultra का प्राइस और सेल
Galaxy S22 Ultra को 28 मार्च को शाम 6 बजे लाइव इवेंट के दौरान Samsung.com पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। वहीं, गैलेक्सी S22 Ultra 1TB वेरिएंट विशेष रूप से सैमसंग ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 134999 रुपये तय की गई है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A13 आ रहा है इंडिया, लॉन्च से पहले ही जानें कैसी है स्पेसिफिकेशन्स और कितना है प्राइस
29,000 की वॉच मिलेगी 2999 रुपये में
लाइव सेल इवेंट के दौरान नए गैलेक्सी S22 1TB वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 2999 रुपये में गैलेक्सी वॉच4 मिलेगा, जिसके असली कीमत 29,000 रुपये है. इसके अलावा गैलेक्सी एस और गैलेक्सी नोट सीरीज के ग्राहकों को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा जबकि अन्य डिवाइस के साथ कंपनी 5000 रुपये का अपग्रेड बोनस देगी।
1टीबी वाले वेरिएंट की तुलना में Galaxy S22 Ultra के के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 1,09,999 रुपये है, जबकि 12GB + 512GB की कीमत 1,18,999 रुपये है। यह बरगंडी और फैंटम ब्लैक रंगों में आता है, जबकि 256GB मॉडल को फैंटम व्हाइट रंग ऑप्शन में भी मिलता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा, अमेजन पर हुआ लिस्ट जानें खूबियां
Samsung Galaxy S22 Ultra specifications
1TB वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8-इंच QHD + एज डायनेमिक AMOLED 2X डिसप्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz सैंपलिंग रेट, विजन बूस्टर, आई कम्फर्ट शील्ड और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट की पावर से लैस है, जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 12GB तक LPDDRX RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज है। यह एंडरॉयड 12 पर वनयूआई 4.1 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के कार्य करता है।
इसके अलावा सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AKG स्पीकर और S पेन सपोर्ट है। 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस+ग्लोनास, एनएफसी, एमएसटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A23 और Samsung Galaxy A13 स्मार्टफोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
लेटेस्ट वीडियो
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें f / 1.8 के साथ 108MP का प्राइमरी वाइड कैमरा, डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस और OIS, 120-डिग्री FoV के साथ 12MP f / 1.8 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। , और f/2.4 और f/4.8 अपर्चर के साथ कुछ 10MP टेलीफोटो सेंसर। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ फ्रंट में 40MP का सेंसर है।