108MP Camera और 5000mAh Battery वाले इस 5G फोन पर मिलेगा 3,000 रुपये का कैशबैक, जानें कब होगी सेल और क्या है प्राइस

Join Us icon

Samsung ने कुछ हफ्ते पहले ही Galaxy A-सीरीज के अंदर अपने दमदार फोन सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी को पेश किया था। हालांकि, लॉन्च के समय कंपनी ने इस 5G Phone की कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल तौर 8 अप्रैल को सेल (Galaxy A73 5G Sale) पर आने वाले इस फोन की कीमत का ऐलान कर दिया है। इस फोन की प्री-बुकिंग भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन 108MP प्राइमरी कैमरा वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। आइए आगे आपको इस फोन के रेट के बारे में जानकारी देते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी का रेट

सैमसंग Galaxy A73 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 8 अप्रैल को दो वेरिएंट में सेल के लिए पेश किया जाएगा। दरअसल, कंपनी 8 अप्रैल को शाम 6 बजे अपनी वेबसाइट पर एक विशेष सेल आयोजित करेगी। इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए73 स्मार्टफ़ोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इसे भी पढ़ें: 5,000mAh Battery और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुए Samsung के दो ‘बाहुबली’ 5G फोन, जानें ताकत

Samsung Galaxy A73 5G launched with 108MP camera, Snapdragon 778G processor and 5000mAh battery

यदि आप गैलेक्सी ए73 को प्री-रिजर्व करते हैं, तो आप गैलेक्सी बड्स लाइव ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को 6,990 रुपये के बजाय केवल 499 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+, आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या एसबीआई क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 3,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A73 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिसप्ले

सैमसंग का Galaxy A73 5G स्मार्टफोन 6.7-इंच फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस फोन का डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung जल्द लॉन्च करेगा सबसे मजबूत Galaxy XCover Pro 2 रग्ड स्मार्टफोन, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

108mp camera 5G Samsung galaxy a73 a53 a33 launched price specifications

प्रोसेसर

Samsung Galaxy A73 5G के प्रोसेसर की बात करें तो यह Qualcomm का Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 642L GPU दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.1 पर रन करता है। सैमसंग का कहना है कि वह Galaxy A73 5G स्मार्टफोन को चार साल तक एंड्रॉयड का अपडेट देगा। इसके साथ ही इस फोन के लिए पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट जारी करेगा।

Samsung Galaxy A73 5G design leaked

कैमरा

सैमसंग Galaxy A73 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M33 5G भारत में 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें सैमसंग के लेटेस्ट फोन का रेट
लेटेस्ट वीडियो

बैटरी

सैमसंग Galaxy A73 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। हालांकि फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। इस फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। लेटेस्ट Galaxy A73 5G स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here