Exclusive : 12GB RAM के साथ आ रहा है realme P2 Pro, यहां देखें रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन्स

Join Us icon
realme p1 pro

रियलमी ने अप्रैल 2024 में अपनी नई ‘पी सीरीज’ स्मार्टफोन की शुरुआत करते हुए इंडिया में realme P1 5G और realme P1 Pro 5G मॉडल को लॉन्च किए थे। मिड बजट में आए इन मोबाइल फोंस के बाद अब कंपनी इस सीरीज की नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। 91मोबाइल्स को ब्रांड की अनाउंसमेंट से पहले ही realme P2 Pro 5G फोन की एक्सक्लूसिव डिटेल्स प्राप्त हुई है जिसमें फोन की रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स आदि की जानकारी शामिल हैं।

realme P2 Pro रैम और स्टोरेज

91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार रियलमी पी2 प्रो 5जी (मॉडल नंबर RMX3987) दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 8GB RAM और 12GB RAM शामिल होगी। फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा। वहीं 12जीबी रैम वेरिएंट को 256जीबी स्टोरेज तथा 512जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा।

realme P2 Pro कलर ऑप्शन

रियलमी पी2 प्रो 5जी फोन की डिटेल्स हमें रिटेल सोर्स के माध्यम से प्राप्त हुई है। फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ ही इसके कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार realme P2 Pro इगल ग्रे (Eagle Grey) और चामेलियन ग्रीन (Chameleon Green) कलर में लॉन्च किए जाएंंगे।

realme P सीरीज

रियलमी ने पी सीरीज की शुरुआत इसी साल भारत से की है। इस सीरीज में अब तक सिर्फ दो ही मॉडल पेश किए हैं, कंपनी ने पी1 और पी1 प्रो को उतारा है। ये दोनों फोन मिड बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए थे और कंपनी ने इन्हें पावर सीरीज का नाम दिया था। रियलमी के पी सीरीज के फोन खास तौर पर ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होते हैं।

realme P1 series कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी पी1 प्राइस

  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹15,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹16,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹18,999

रियलमी पी1 प्रो प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹21,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹22,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹23,999

realme P1 5G और P1 Pro 5G दोनों स्मार्टफोंस को Phoenix Red और Peacock Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले

रियलमी पी1 5जी फोन में फ्लैट स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह ब्रांड का पहला फोन है जो Rainwater Smart Touch सपोर्ट करता है।

रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन में 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह कर्व्ड डिस्प्ले है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है तथा स्क्रीन पर 950निट्स ब्राइटनेस, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलती है। इसमें भी Rainwater Smart Touch मिलता है

प्रोसेसिंग

realme P1 मीडियाटेक डाइमे​नसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी68 जीपीयू मौजूद है। गेमिंग व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 3D VC Cooling System भी दिया गया है।

realme P1 Pro स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसके कोर 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक क्लॉक स्पीड प्रोसेस कर सकते हैं। इस रियलमी मोबाइल में भी 3D VC Cooling System दिया गया है जो हैवी गेमिंग तथा मल्टी टास्किंग के दौरान फोन को हिट होने से बचाता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी पी1 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी पी1 प्रो के बैक पैनल पर भी डुअल रियर कैमरा मिलता है। रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो ओआईएस तकनीक सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। यह रियलमी फोन सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

realme P1 5G फोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 28 मिनट में ही 0 से 50% चार्ज तथा 65 मिनट में 100 प्रतिशत फुल चार्ज हो सकती है। इस फोन में OTG reverse charging भी मिलती है।

realme P1 Pro में भी पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। कंपनी की मानें तो इस तकनीक के साथ फोन की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है तथा इसे फुल चार्ज होने में 67 मिनट लगती है। रियलमी पी1 प्रो भी रिवर्स चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here