Motorola ने पेश किया नया 5G फोन Edge 60 Neo, देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/moto-edge-60-neo-specs.jpg

Motorola ने आज अपनी ‘ऐज 60’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया मोबाइल फोन Edge 60 Neo ग्लोबल मंच पर पेश कर दिया है। इंडिया में इसी सीरीज के Motorola Edge 60, Edge 60 Stylus, Edge 60 Fusion और Edge 60 Pro पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने फिलहाल ऐज 60 नियो को 12GB RAM के साथ यूरोपियन मार्केट में उतारा है जो आने वाले दिनों में इंडिया में भी अनाउंस किया जा सकता है। इस नया मोटोरोला स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

मोटोरोला ऐज 60 नियो कॉम्पैक्ट 5जी फोन है जिसे ​1200 × 2670 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.4-इंच की 1.5K की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह ​स्क्रीन LTPO pOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000nits ​पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मिडबजट मोबाइल चिपसेट है जो कंपनी ने Edge 60 और Moto G86 Power स्मार्टफोन में भी लगाया था।

फोटोग्राफी के लिए यह मोटोरोला 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT700C OIS सेंसर दिया गया है जो 120° एफओवी वाले 13 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल 3x Telephoto सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

पावर बैकअप के लिए Motorola Edge 60 Neo 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। मौजूदा बड़ी बैटरी वाले ट्रेंड में यह काफी कम लगती है। लेकिन बता दें कि इससे पहले वाला ऐज 50 नियो 4,310mAh बैटरी पर लाया गया था जिसके सामने नए ऐज 60 नियो की बैटरी बड़ी महसूस होगी। वहीं सीरीज का वनिला मॉडल Edge 60 इंडिया में 5,500mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था।

मोटोरोला ऐज 60 नियो 5जी फोन में 68W टर्बो चार्जिंग तकनीक के साथ ही 15W wireless चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन ऐज 60 नियो को IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करेगी। वहीं साथ ही यह स्मार्टफोन MIL-STD 810H सर्टिफाइड है जो इसकी बॉडी को भी मजबूती प्रदान करता है।

कंपनी ने Motorola Edge 60 Neo 5G फोन की शुरुआती कीमत 399 यूरो बताई है जो इंडियन करंसी अनुसार 41 हजार रुपये के करीब है। भारतीय बाजार में इस मोबाइल को 20 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले और कैमरा यूजर्स को पसंद आ सकता है, वहीं इसकी बैटरी से निराशा हो सकती है। अगर आप 20 हजार रुपये में नए मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं तो OPPO K13 और realme P4 इस रेंज में बड़ी बैटरी वाले ऑप्शन्स हैं।

रियलमी पी4 और ओपो के13 5जी फोन दोनों में ही यूजर्स को 7,000एमएएच बैटरी मिलेगी। वहीं रियलमी मोबाइल में 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले भी लगाई गई है। इसी रेंज में लेटेस्ट Tecno Pova Slim इंडिया में लॉन्च हुआ है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट व 4500nits ब्राइटनेस वाली Curved AMOLED स्क्रीन सपोर्ट करता है।