14 सितंबर को लॉन्च होगा iQOO Z6 Lite 5G Phone, कंपनी ने बताया इसे Fully Loaded Entertainment

Join Us icon
14 septeber india launch date of iQOO Z6 Lite 5G phone fully loaded entertainment

आईकू ब्रांड इंडिया में अपनी iQOO Z6 series के तहत इंडिया में तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है जो iQOO Z6 5G, iQOO Z6 44W और iQOO Z6 Pro 5G नाम के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। इन तीन मोबाइल फोंस के बाद अब कंपनी इस सीरीज़ में एक और नया मॉडल जोड़ने जा रही है जिसका नाम iQOO Z6 Lite होगा। आईकू ज़ेड6 लाइट 14 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा जो 5G Phone के रूप में आएगा। इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज कंपनी की ओर से ऑफिशियल कर दिया गया है।

Show Full Article

iQOO Z6 Lite 5G India Launch

आईकू ज़ेड6 लाइट 5जी फोन आने वाली 14 सितंबर को इंडिया में लॉन्च होगा। इस मोबाइल फोन का प्रोडक्ट पेज लाईव किया जा चुका है तथा शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर iQOO Z6 Lite 5G Phone की फोटोज़ व स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दी गई है। आईकू ज़ेड6 लाइट 5जी 14 सितंबर को लॉन्च के बाद अमेजन पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

iQOO Z6 Lite 5G Specification

iQOO Z6 Lite का जो पेज अमेज़न इंडिया पर ऑफिशियल हुआ है उसमें फोन की फोटो शेयर करने के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठाया गया है। पता चला है कि आईकू ज़ेड6 लाइट स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल में बनी होगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट सपोर्ट करेगा जो डुअल 5जी पर काम करेगा।

14 septeber india launch date of iQOO Z6 Lite 5G phone fully loaded entertainment

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z6 Lite में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा। आईकू ने अपने फोन को Fully Loaded Entertainment टैगलाईन के साथ प्रोमोट किया है तथा फोन में बेहतरीन सेल्फी कैमरे से लेकर तगड़ी बैटरी व पावरफुल गेमिंग भी देखने को मिल सकती है। बहरहाल फोन की कीमत क्या होगी इसके लिए 14 सितंबर iQOO Z6 Lite 5G Launch का इंतजार करना होगा।

Key Specs

iQOO Z6 Lite 5G
Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 | 4 GBProcessor
6.58 inches (16.71 cm) Display
50 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
iQOO Z6 Lite 5G Price
Rs. 13,995
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

iQOO Z6 Lite 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here