16GB RAM पर लॉन्च होगा नया iQOO Neo 11 Pro! Android 16 के साथ मिलेगा ये वाला फ्लैगशिप प्रोसेसर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/iqoo-neo-11-neo-11-pro-specifications-leaked.jpg

iQOO Neo 10 5G फोन मई महीने में इंडिया में लॉन्च हुआ था जो 31999 रुपये की कीमत पर 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन लेकर आया था। आइकू ने भारत में इस सीरीज का ‘प्रो’ मॉडल नहीं पेश किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कंपनी नए मोबाइल फोन iQOO Neo 11 Pro पर काम शुरू कर चुकी है। यह आइकू स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जिसमें कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।

iQOO Neo 11 Pro गीकबेंच पर vivo V2520A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हो गया है। यह गीकबेंच लिस्टिंग आज यानी 16 सितंबर की ही है जहां एंड्रॉयड ओएस, प्रोसेसर और रैम डिटेल सामने आई है। सबसे पहले बेंचमार्क स्कोर की ही बात करें तो इस मोबाइल को सिंगल-कोर में 3320 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर में 9898 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक यह अपकमिंग आइकू मोबाइल सबसे नए और लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

गीकबेंच पर आइकू नियो 11 प्रो 5जी फोन के मदरबोर्ड सेक्शन में k6993v1_64 लिखा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कोडनेम वाला चिपसेट MediaTek Dimensity 9500 हो सकता है। बताते चलें कि यह मोबाइल प्रोसेसर अगले सप्ताह 22 सितंबर को टेक मंच पर पेश किया जाएगा। यानी Neo 11 Pro डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर पर सबसे पहले लॉन्च होने वाले चुनिंदा स्मार्टफोंस में से एक बनेगा।

बेंचमार्क में खुलासा हुआ है कि iQOO Neo 11 Pro 5G फोन में दिया जाने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.70GHz से लेकर 4.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं गीकबेंच के जरिये मिली जानकारी के अनुसार आइकू नियो 11 प्रो 5जी फोन 16GB RAM पर लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल का टॉप वेरिएंट हो सकता है और बेस वेरिएंट में 12GB RAM देखने को मिल सकती है।

अगर आइकू नियो 10 प्रो की बात करें तो यह मोबाइल चीन में मीडियाटेक के Dimensity 9400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। यानी नया नियो 11 प्रो इस चिपसेट की नेक्स्ट जेनरेशन के साथ मार्केट में एंट्री लेगा तो आइकू फैंस को बड़ी अपग्रेड मिलेगी। यह मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज तकनीक सपोर्ट करता है और यही हमें Neo 11 Pro में भी देखने को मिल सकती है।

iQOO Neo 10 Pro पिछले साल नवंबर महीने में अनाउंस ​हुआ था। उस वक्त यह मोबाइल 6,100एमएएच बैटरी और 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आया था। अब अपकमिंग नियो 11 प्रो से हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह स्मार्टफोन 7,000एमएएच तक की बैटरी पर पेश हो सकता है। नियो 10 सीरीज में कंपनी ने 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन लगाई थी। ऐसी ही डिस्प्ले आइकू नियो 11 में भी मिल सकती है।

iQOO Neo 10 Pro

फिलहाल पुख्ता तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन हमारा अनुमान है कि आइकू नियो 11 प्रो इंडियन कंरसी अनुसार 40 हजार से 50 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार पर नज़र डालें तो इस प्राइस बजट में OnePlus 13R और OPPO Reno 14 Pro ऐसे विकप्ल हैं जो पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ हाई रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन प्रदान करते हैं।

वनप्लस 13आर में 16GB RAM के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 17,09,077 एनटूटू स्कोर अचीव कर चुका है। इसी तरह ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर पर काम करता है जिसका एनटूटू स्कोर हमारी टेस्टिंग में 16,17,077 आ चुका है। इन दोनों में ही 80वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ क्रमश 6000एमएएच और 6200एमएएच बैटरी मिलती है।