200MP कैमरा के साथ Samsung का सबसे ताकतवर मोबाइल फोन Galaxy S25 Ultra इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

सैमसंग ने आज अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अपनी फ्लैगशिप ‘गैलेक्सी एस25’ सीरीज पेश कर दी है। इस सीरीज के तहत तीन ताकतवर मोबाइल फोन Samsung Galaxy S25, Galaxy 25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च हुए हैं जो एडवांस Galaxy AI फीचर्स, पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और शानदार डिजाइन के साथ आए हैं। गैलेक्सी एस25 और एस25+ की डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं तथा सीरीज के सबसे महंगे और शाक्तिशाली स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की पूरी जानकारी आगे दी गई है।

Samsung Galaxy S25 Ultra प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹1,29,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹1,41,999
  • 12GB RAM + 1TB Storage – ₹1,65,999

Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है। यह मोबाइल के बेस वेरिएंट का प्राइस है। भारतीय बाजार में यह सैमसंग फोन टाइटेनियम सिल्वरब्लू, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर और टाइटेनियम ग्रे कलर में बिकेगा। इस फोन की सेल 7 फरवरी से शुरू होगी जिसे कंपनी वेबसाइट व ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स व मोबाइल की दुकानों से भी परचेज किया जा सकेगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा ने ‘Essential Design’ पर पेश किया है। कंपनी की मानें तो Galaxy S25 Ultra सैमसंग की ‘एस’ सीरीज में लाया गया अभी तक का सबसे स्लीम, हल्का और मोस्ट ड्यूरेबल स्मार्टफोन है। फोन की टाइटेनियम पर बनी है जिसमें राउंड ऐज मिलते हैं।

फोन बॉडी की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन पर चढ़ी ग्लास-सेरेमिक लेयर इसे प्रीमियम लुक प्रदान करती है तथा फोन को एंटी-रिफ्लेक्टिव तथा स्क्रैच रेजिस्टेंस बनाती है। फोन के लोवर फ्रेम पर सिम स्लॉट, स्पीकर और यूएसबी पोर्ट दिया गया है तथा लेफ्ट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन मौजूद है।

इस फोन का डायमेंशन 77.6 X 162.8 X 8.2mm और वजन 218 ग्राम है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को इंडियन मार्केट में Titanium Silverblue, Titanium Black, Titanium Whitesilver और Titanium Gray कलर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 5 कैमरा लेंस दिए गए हैं। चार सेंसर जहां बैक पैनल पर हैं वहीं एक कैमरा फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच-होल में लगा है। पहले Galaxy S25 Ultra के सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह 12 मेगापिक्सल का है। इस फोन का फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है तथा 80˚ फील्ड ऑफ व्यू (FOV) की सपोर्ट करता है।

गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.7 अपर्चर वाला 200MP मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर व 120˚ FOV वाला 50MP Ultra-Wide एंगल लेंस, एफ/3.4 अपर्चर वाला 50MP Telephoto लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 10MP कैमरा सेंसर मौजूद है।

Samsung Galaxy S25 Ultra का कैमरा 3x और 5x Optical Zoom सपोर्ट करता है तथा इसके सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) तकनीक पर काम करते हैं।

डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को 6.9-इंच की QHD+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits पिक ब्राइटनेस के साथ ही Vision booster और अडेप्टिव कलर टोन तकनीक भी मिलती है। फोन अनलॉकिंग के लिए इसे Ultrasonic In-display फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है तथा फोन स्क्रीन को कोर्निंग Gorilla Armor 2 ग्लास की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

प्रोसेसर

सैमसंग ने अपने पावरफुल फोन गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को क्वालकॉम के सबसे नए और ताकतवर मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर Orion CPU है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कंपनी के अनुसार Galaxy S25 Ultra का प्रोसेसर NPU को 40% तक, CPU को 37% तक तथा GPU को 30% तक बूस्ट करके फोन परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है। वहीं मोबाइल गेमिंग को स्मूथ व लैगफ्री बनाने के लिए सैमसंग एस25 अल्ट्रा में Vulkan Engine और इम्प्रवूड Ray Tracing भी मिलेगी।

मेमोरी

फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा इंडिया में 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में बेचा जाएगा जिनमें 256GB और 512GB के साथ 1TB Storage का भी ऑप्शन मिलेगा।

ओएस

Samsung Galaxy S25 Ultra सबसे नए और एडवांस एंड्ररॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग के ही One UI 7 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल फोन को 7 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड तथा 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया है। यानी यह मोबाइल अभी से ही Android 22 के लिए तैयार है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। सैमसंग का दावा है कि यह मोबाइल सिर्फ 30 मिनट में ही 65% तक चार्ज हो सकता है। वहीं साथ ही इस मोबाइल में Fast Wireless Charging 2.0 तकनीक भी मिलती है। पाठकों को बता दें कि कंपनी फोन बॉक्स के साथ पावर अडेप्टर साथ में नहीं दे रही है, इसके लिए अलग से पैसा खर्च करना पड़ेगा।

Galaxy AI

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा कई एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होकर आया है। फोन में Bixby की जगह पर Google Gemini असिस्टेंट को डिफ़ॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में शामिल किया गया है। यह मोबाइल, गूगल ऐप्स और ​थर्ड पार्टी ऐप्स के बीच स्लीमलेस इंटरेक्शन कर यूजर्स को सहुलियत प्रदान करता है। इसके अलावा टेक्स्ट, वॉइस, इमेज और वीडियो के साथ मल्टीमॉडल एआई कपेबिलिटी, AI-पावर्ड कैमरा, स्केच टू इमेज तथा एडवांस एआई वाला वन यूआई 7 भी Galaxy S25 Ultra के बेहतर बनाते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price
Rs. 129,999
Go To Store
Rs. 141,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here