Samsung के सुपर स्टाइलिश फोन Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus हुए लॉन्च, जानें सबकुछ

Join Us icon

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज पेश की। इस सीरीज में सैमसंग ने Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25 Plus, और Galaxy S25 को लॉन्च किया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स को Galaxy AI के नए फीचर से लैस किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को स्मार्ट अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, सभी डिवाइसों में क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है, जो इन स्मार्टफोन्स को बेजोड़ पावर और परफॉर्मेंस देता है। आइए, इस आर्टिकल में हम आपको Galaxy S25+ और Galaxy S25 की कीमत, सेल डेट और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। यहां क्लिक कर जानें Galaxy S25 Ultra के बारे में सबकुछ।

Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25+ का लुक व डिजाइन

दोनों फोन्स के रियर पर वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें हर लेंस के लिए अलग से कैमरा रिंग दी गई है। फ्रंट में नॉच और लगभग न के बराबर बेजल्स हैं। फोन के बॉटम में सिम ट्रे, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। वहीं, दोनों फोन्स के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। इसके अलावा गैलेक्सी एस25 का साइज 70.5 x 146.9 x 7.2mm और वजन 162 ग्राम है। वहीं, प्लस मॉडल का साइज 75.8 x 158.4 x 7.3mm व इसका वजन 190 ग्राम है। साथ ही दोनों फोन में रियर ग्लास पैनल में Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है। नीचे आप दोनों फोन्स की तस्वीरेें देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 और S25+ का इंडियन प्राइस और सेल

Samsung Galaxy S25 और S25+ की कीमत और सेल डिटेल

मॉडल वेरिएंट प्राइस
Samsung Galaxy S25 12GB रैम +256GB स्टोरेज 80,999 रुपये
12GB रैम +512GB स्टोरेज 92,999 रुपये
Samsung Galaxy S25+ 12GB रैम +256GB स्टोरेज 99,999 रुपये
12GB रैम +512GB स्टोरेज 1,11,999 रुपये
  • गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25+ नेवी, सिल्वर शैडो, आइसिब्लू और मिंट रंगों में उपलब्ध होंगे।
  • गैलेक्सी S25 सीरीज़ 23 जनवरी यानी आज से इंडिया में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी।
  • फोन 6 महीने की गूगल के जेमिनी एडवांस और 2TB क्लाउड स्टोरेज के साथ आएंगे।

Samsung Galaxy S25 और S25+ स्पेसिफिकेशन्स

दोनों फोन्स में स्क्रीन साइज और बैटरी साइज के अलावा सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही हैं।

स्पेसिफिकेशन्स Galaxy S25 Galaxy S25+
डिस्प्ले 6.2-इंच की FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले। Galaxy S25+ में 6.7-इंच की QHD+ (3200 x 1440 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले।
प्रोसेसर Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर। Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर।
कैमरा 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा+ OIS के साथ 50MP वाइड कैमरा+ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा। 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा+ OIS के साथ 50MP वाइड कैमरा+ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा।
बैटरी व चार्जिंग 25 वॉट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी। 25 वॉट चार्जिंग के साथ 4,900mAh की बैटरी।
सॉफ्टवेयर Android 15 पर आधारित One UI 7 Android 15 पर आधारित One UI 7

डिस्प्ले

Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसका ब्राइटनेस 1,300 निट्स तक जा सकता है और यह HDR10+ को सपोर्ट करता है, जिससे आपके देखने का अनुभव और भी शानदार होता है। वहीं, Galaxy S25+ में 6.7-इंच की QHD+ (3200 x 1440 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो उसी 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है। दोनों ही डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गामट को कवर करती हैं। इसके अलावा दोनों डिवाइसों में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा भी दी गई है, जो डिस्प्ले को खरोंच और गिरने से बचाता है।

प्रोसेसर

Galaxy S25 और S25+ दोनों में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर है, जो हाई परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक 8-कोर प्रोसेसर (2x Cortex-X3, 2x Cortex-A715, 4x Cortex-A510) और Adreno 740 GPU है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन प्रदर्शन देता है। इसके अलावा, यह प्रोसेसर Gen 2 AI Engine के साथ आता है, जो AI-आधारित फीचर्स को सपोर्ट करता है, जैसे स्मार्ट फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन।

कैमरा सेटअप

Galaxy S25 और S25+ दोनों के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जो 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है और सुपर नाइट मोड का सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 50MP का वाइड कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस प्रदान करता है। 10MP का टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है, जो दूर से खींची गई तस्वीरों में स्पष्टता बनाए रखता है। फ्रंट पर 12MP का कैमरा है, जो शानदार सैल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सक्षम है। वीडियो रिकॉर्डिंग में 4K UHD (30/60fps), सुपर स्लो मोशन (960fps), और EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन) जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

बैटरी और चार्जिंग

Galaxy S25 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि S25+ में 4,900mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक उपयोग के लिए पर्याप्त है। दोनों डिवाइसों में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे आप 30 मिनट में S25 को 50% और S25+ को 65% तक चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, Fast Wireless Charging 2.0 और Wireless PowerShare फीचर भी उपलब्ध हैं, जो बिना तारों के चार्जिंग और अन्य डिवाइस को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

सॉफ्टवेयर

Galaxy S25 और S25+ Android 15 पर आधारित One UI 7 सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं। यह सॉफ्टवेयर यूजर्स अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। साथ ही कंपनी इस फोन के साथ 7 वर्षों तक सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट्स की गारंटी दे रही है। इससे आपको लंबे समय तक नए फीचर्स और सुरक्षा पैच मिलते रहेंगे।

अन्य फीचर्स

Galaxy S25 और S25+ 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे आप तेज इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) जैसी सुविधाएं भी हैं। दोनों डिवाइसों में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो स्क्रीन के नीचे स्थित है और आपकी सुरक्षा को बढ़ाता है। अन्य स्मार्ट फीचर्स में Samsung Pay, Samsung DeX, और Bixby शामिल हैं।

कैसे हैं Samsung Galaxy S25 और S25+ स्मार्टफोन्स?

स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर Samsung Galaxy S25 और S25+ स्मार्टफोन्स शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा, और लंबी बैटरी लाइफ से लैस लग रहे हैं। इसके अलावा सैमसंग ने इन फोन्स में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी ध्यान रखा है, जो इसे न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से, बल्कि सस्टेनेबिलिटी के मामले में भी एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here