30 Day Validity, डेली 2GB data और Unlimited Calls मिल रही सिर्फ 151 रुपये में, देखें किसने किया यह कमाल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/08/Phone-Use.jpg

इंडियन मोबाइल यूजर्स से अगर पूछा जाए तो उनकी पहली डिमांड यही होती है कि Mobile Recharge Plans सस्ते हो। भारत में स्मार्टफोन चलाने वाले लोग चाहते हैं कि उन्हें कम से कम कीमत पर अधिक बेनिफिट्स दिए जाए जिनमें लंबी वैलिडिटी और भरपूर इंटरनेट डाटा भी शामिल हो। देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio, Airtel और Vi के टैरिफ प्लान पिछले वर्ष की तुलना में अब महंगे हो चुके हैं और ये कंपनियां अपने प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। जिओ, एयरटेल और वीआई के महंगे प्लान्स के बीच देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी 151 रुपये का ऐसा प्लान लेकर आई है जो सस्ता होने के साथ ही हर दिन 2GB data और 30 days validity दे रहा है। ​

MTNL 151 Plan

151 रुपये का यह प्लान एमटीएनएल यानी महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड लेकर आई है। इस प्लान में आपको वह सबकुछ मिलता है जिसकी चाहत आज लगभग हरेक इंडियन स्मार्टफोन यूजर को है। प्लान का प्राइस बेहद ही कम है और इस सस्ती कीमत पर पूरे एक महीने की वैलिडिटी भी मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में डेली इं​टरनेट डाटा भी प्राप्त होता है तथा पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। आगे हमनें MTNL के इसी 151 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स शेयर की है।

30 days validity

महीने में पूरे 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान एक ऐसी चीज है जिसके लिए आज लगभग हर भारतीय मोबाइल फोन यूजर तरस रहा है। रिलायंस जिओ, एयरटेल और वीआई इन तीनों कंपनियों ने TRAI की लताड़ के बाद चुनिंदा मंथली वैलिडिटी वाले प्लान तो पेश कर दिए हैं लेकिन अभी भी अधिकतर प्लान्स में एक महीने के नाम पर 28 दिनों की ही वैधता मिल रही है। वहीं एमटीएनएल का यह 151 रुपये वाला प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें मोबाइल यूजर पूरे 1 महीने का फायदा उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें : आज से Aadhaar PAN Link करने पर देनी होगी 1000 रुपये की पेनल्टी, जानें कैसे होगा भुगतान

Daily 2GB data

30 दिन की वैलिडिटी के साथ ही इस प्लान की दूसरी सबसे बड़ी खूबी इसमें मिलने वाला इंटरनेट डाटा है। MTNL 151 Plan में कंपनी यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दे रही है। प्रतिदिन 2GB Data/Day के हिसाब से एमटीएनएल ग्राहक पूरे महीने में कुल 60 ​जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। Jio, Airtel और Vi जैसी कोई भी कंपनी इस वक्त सिर्फ 151 रुपये में पूरे महीने के लिए 60 जीबी डाटा नहीं दे रही है।

Unlimited Calls

महीने में पूरे 30 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 2 जीबी डाटा के साथ ही 151 रुपये वाला यह MTNL प्लान यूजर्स को फुल कॉलिंग बेनिफिट भी देता है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Local+STD) मिलती है जिनका यूज ऑन-नेट तथा ऑफ-नेट दोनों पर किया जा सकता है। बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS प्रति दिन के हिसाब से भी मिलते हैं।