Airtel, Jio, Vi और BSNL के सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान्स जो चलेंगे पूरे 30 दिन

इंडियन मोबाइल यूजर्स कई महीनों से शिकायत कर रहे हैं कि रिचार्ज प्लान्स में उन्हें एक महीने के नाम पर सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। Reliance Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों समेत सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL भी अपने मंथली प्लान में 28 दिनों की ही वैधता दे रही है। यूजर्स की कंप्लेंट को देखते हुए TRAI ने इन कंपनियों को लताड़ लगाई थी जिसके बाद ये चुनिंदा 31 दिन तथा 30 days validity plan लेकर आई थी। इसी कड़ी में आज फिर से एयरटेल ने नए मासिक रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जो 150 रुपये से भी कम उपलब्ध हुए हैं। आगे हमने एयरटेल के नए रिचार्ज समेत रिलायंस जियो, वीआई और बीएसएनएल के भी सस्ते 30 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स का कंपेरिज़न किया है।
30 days validity plan
- Airtel मंथली रिचार्ज प्लान 128 रुपये
- Vodafone Idea 30 दिन वैलिडिटी प्लान 137 रुपये
- BSNL 30 दिन वैलिडिटी प्लान 141 रुपये
- Jio 30 दिन वैलिडिटी प्लान 181 रुपये
Airtel 30 दिन वैलिडिटी प्लान
सबसे पहले एयरटेल द्वारा आज ही लॉन्च किए गए मासिक रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 128 रुपये है। यह मोबाइल रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। दरअसल यह एक डाटा वाउचर है जो फोन कॉल रेट को कम करता है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें वॉयस कॉल करने पर सिर्फ 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चुकाने होंगे। वहीं वीडियो कॉल के लिए एक सेकेंड का 5 पैसा तथा एक एमबी डाटा का 50 पैसा चार्ज लगेगा। इसी तरह लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपया और एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपया देना होगा।
Jio 30 दिन वैलिडिटी प्लान
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की बात करें तो इसने 181 रुपये का प्लान पेश कर रखा है जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह एक डाटा वाउचर है जिसमें ग्राहकों को सिर्फ इंटरनेट बेनिफिट ही मिलता है। 181 रुपये वाले जिओ प्लान की डिटेल्स की बात करें तो इसमें कंपनी की ओर से यूजर्स को कुल 30 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। वहीं वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के लिए उपभोक्ताओं को अलग से रिचार्ज कराना होगा।
BSNL 30 दिन वैलिडिटी प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से 30 दिन की वैलिडिटी के लिए 141 रुपये का मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किया हुआ है। यह प्रीपेड मोबाइल प्लान 141 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी देता है जिसके साथ डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो BSNL Rs 141 Plan में पूरे महीने के लिए कुल 10 जीबी डाटा मिलता है। वहीं कंपनी ने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी प्रदान कर रही है।
Vodafone Idea 30 दिन वैलिडिटी प्लान
Vi यानी वोडाफोन आइडिया की ओर से 137 रुपये का प्लान पेश किया हुआ है जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 137 रुपये में वीआई नंबर पर 30 दिनों की वैधता तो मिलती है लेकिन अन्य कॉलिंग और डाटा यूज़ के लिए अलग से शुल्क चुकाना होगा। इस प्लान के बाद कॉलिंग प्राइस 2.5पैसा प्रति सेकेंड हो जाएगा। वहीं लोकल एसएमएस के लिए मिनिमम 1 रुपये चुकाना होगा। वीआई अपने यूजर्स को 10 ऑन-नेट नाइट मिनट भी देती है जो रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक चलती हैं।