299 रुपये के रिचार्ज पर कौन-सी कंपनी दे रही है क्या बेनिफिट? Jio, Airtel, Vi और BSNL का सीधा कंपेरिज़न

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/06/BSNL-vs-Airtel-vs-Vi-vs-Jio.jpg

Jio, Airtel, Vi और BSNL सभी टेलीकॉम कंपनियां अधिक से अधिक लोगों को अपने नेटवर्क से जोड़ना चाहती हैं। ये कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कम कीमत पर अधिक बेनिफिट्स वाले mobile recharge plans लेकर आती है जिनमें दूसरे की तुलना में अधिक सुविधाएं देने का दावा किया जाता है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई तमाम कोशिश करती रहती है जिससे अपना कंज्यूमर बेस बढ़ाया जा सके। लेकिन इसके विपरीत सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल प्राइवेट ऑपरेटर की तुलना में लगातार सस्ती और बेहतर साबित होती जा रही है। Jio, Airtel और Vi के recharge plan जहां 28 days validity के साथ आते हैं वहीं BSNL इन कंपनियों के बराबर प्राइस पर 30 days validity और एक्स्ट्रा GB data भी देती है। आज हमनें इन चारों कंपनियों द्वारा पेश किए गए 299 रुपये प्राइस वाले Prepaid Plans का कंपेरिज़न किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि समान कीमत पर कौन-सी कंपनी क्या फायदा दे रही है तथा किस नेटवर्क पर अधिक बेनिफिट प्राप्त हो रहा है।

BSNL Rs 299 Plan

बीएसएनएल के 299 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो पूरे महीने काम करेगा। इस प्लान में 3GB daily data दी जा रही है। 3जीबी प्रतिदिन के हिसाब से बीएसएनएल सिम यूज़ करने वाले ग्राहक पूरे प्लान के तहत कुल 90 जीबी इंटरनेट डाटा का यूज़ कर पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं अगर दिन में 3 जीबी डाटा पूरा खत्म हो जाता है, तब भी 80 kbps की स्पीड से बीएसएनएल यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

भरपूर डाटा के अलावा कंपनी की ओर से BSNL STV 299 Plan में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। ये कॉल लोकल और एसटीडी सभी नंबरों पर पूरी तरह फ्री रहेगी जिनका यूज़ मोबाइल नंबर और लैंडलाईन नंबर सभी पर किया जा सकेगा। इसी तरह रोमिंग के दौरान भी बीएसएनएल नंबर पर इनकमिंग और आउटगोइंग पूरी तरह से मुफ्त रहेगी। इस प्लान में 30 दिनों तक 100 SMS/day का लाभ भी मिलेगा।

Jio Rs 299 Plan

रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी इस प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें कंपनी 2GB daily data दे रही है। पूरे प्लान में कुल 56 जीबी डाटा मिलता है। वहीं Reliance Jio अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दे रही है तथा हर दिन 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं। जियो यूजर्स को 299 रुपये वाले प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है।

Airtel Rs 299 Plan

एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान भी वैलिडिटी के मामले में रिलायंस जियो जैसा ही है जिसमें 28 दिनों की वैधता मिल रही है। लेकिन बात जब इंटरनेट डाटा की आती है तो एयरटेल यूजर्स को 1.5GB daily data मिलता है। प्रतिदिन 1.5 जीबी की हिसाब से एयरटेल ग्राहक कुल 42 जीबी डाटा का लाभ उठा पाएंगे। इसी तरह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग तथा प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ ही एयरटेल यूजर्स को एक महीने के लिए Airtel Xstream Mobile Pack, Apollo 24, Free Hellotunes और Wynk Music का फ्री सक्सेस तथा 100 रुपये का FASTag कैशबैक भी दिया जा रहा है।

Vodafone Idea Rs 299 Plan

वीआई का यह प्लान पूरी तरह से एयरटेल के प्रीपेड प्लान जैसा ही है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है तथा कंपनी की ओर से प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दे रहा है। वहीं अन्य बेनिफिट्स पर गौर करें तो Vi Hero Unlimited benefits के तहत Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन, Weekend Data Rollover, Data Delights offer और Binge All Night का लाभ भी मिल रहा है।