3000 रुपये डिस्काउंट के साथ बिक रहा है डुअल डिस्प्ले वाला Agni 3 5G फोन, प्राइस हुआ 20 हजार से कम

Join Us icon

देसी मोबाइल ब्रांड लावा ने पिछले साल dual AMOLED Display वाला 5जी फोन Lava Agni 3 इंडिया में लॉन्च किया था। इसके फ्रंट के साथ ही बैक पर भी स्क्रीन दी गई है। अब कंपनी इस स्टाइलिश स्मार्टफोन को 3,000 रुपये की छूट के साथ बेच रही है। लावा अग्नि 3 5जी फोन को सस्ते रेट पर कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है, इसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

स्मार्टफोन ऑफर

लावा अग्नि 3 5जी फोन को 8GB RAM + 128GB Storage के साथ 22,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसी वेरिएंट पर अब कंपनी 3 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर दी जा रही है। यह कूपन डिस्काउंट है जिसका फायदा सभी ग्राहकों को मिलेगा। लावा के इस 5जी फोन को Heather Glass और Pristine Glass कलर में परचेज किया जा सकता है।

3,000 रुपये डिस्कांउट के साथ Lava Agni 3 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। मजे की बात यह है कि इस छूट को पाने के लिए किसी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड कीे जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं बताते चलें कि अमेजन इस छूट के साथ ही 1 रुपये का अतिरिक्त प्राइस ऑफ भी दे रही है। लावा अग्नि 3 को डिस्काउंट के साथ खरीदने तथा डील की डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

दो स्क्रीन वाला फोन

लावा अग्नि 3 डुअल डिस्प्ले वाला फोन है जिसके फ्रंट और बैक, दोनों पैनल्स पर स्क्रीन दी गई है। इस मोबाइल की लुक ही बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती है। यह फोन की सेकेंडरी डिस्प्ले रियर कैमरा सेटअप में लगी है जिसे कंपनी ने Insta Screen का नाम दिया है। इस छोटी स्क्रीन पर भी एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। इस सेकेंडरी स्क्रीन में कॉल, मैसेज और अन्य नोटिफिकेशन्स देखी भी जा सकती है और यहीं से एक्सेस भी की जा सकती है।

Lava Agni 3 की इस डिस्प्ले से फोन में मौजूद मीडिया कंटेंट को भी प्ले किया जा सकता है। इस इंस्टा स्क्रीन के जरिये फोन कैमरा को भी ऑपरेट किया जा सकता है जिसके चलते यूजर रियर कैमरा सेटअप से ही अपनी सेल्फी भी खींच सकते हैं। फोन के राइट फ्रेम पर Action Key भी दी गई है जो कई टॉस्ट के लिए शार्टकट बटन का काम करेगी।

Lava Agni 3 की स्क्रीन

लावा अग्नि 3 5जी फोन ‎2652 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह 3D Curved AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है। लावा ने अपने मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है तथा इसमें नेटफ्लिक्स व ओटीटी ऐप्स पर मूवी, वेब सीरीज देखने के लिए Widevine L1 सपोर्ट भी मिलता है।

फोन के बैक पैनल पर 1.74-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है। यह 2D AMOLED डिस्प्ले है जो 336 x 480 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। जैसा कि हमने पहले ही बताया है इसका इस्तेमाल रियर कैमरा से सेल्फी खींचने, कॉल व मैसेज के रिप्लाई, नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, टाइमर, स्टॉप वॉच, फिटनेस ट्रेकर के लिए किया जा सकता है।

Lava Agni 3 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 3D Curved Display
  • MediaTek Dimensity 7300X
  • 8GB Extended RAM
  • 50MP+8MP+8MP Back Camera
  • 16MP Front Camera
  • 66W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery

प्रोसेसर : यह 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300एक्स ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सीपीयू है जिसमें 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले Arm Cortex-A78 और Cortex-A55 कोर शामिल हैं। गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए लावा ने इस स्मार्टफोन को Large Vapour Chamber Cooling टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो हैवी गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाती है।

मेमोरी : Lava Agni 3 5G फोन 8GB LPDDR5 RAM पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में कंपनी की ओर से 8जीबी एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM की ताकत प्रदान करेगी। यह मोबाइल UFS 3.1 Storage तकनीक सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए लावा अग्नि 3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल Ultrawide और 8 मेगापिक्सल Telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस कैमरा में 3X Optical Zoom, 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग और EIS सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए लावा अग्नि 3 5जी स्मार्टफोन को तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : लावा अग्नि 3 14 5G Bands सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6e, Bluetooth 5.4 और OTG जैसे विकल्प मिलते हैं। यह मोबाइल NavIC भी सपोर्ट करता है। वहीं पानी व धूल से बचाने के लिए इसे IP64 सर्टिफाइड बनाया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here