iOS 16 हुआ लॉन्च, हैरान कर देंगे Apple iPhone 14 को चलाने वाले इस नए ओएस के ये टॉप फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/06/iOS-16-Features.jpg

Apple iPhone को जो चीज Android Smartphone से अलग बनाती है वह है आईफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस। अपने मोबाइल्स को और भी एडवांस करते हुए एप्पल ने आईओएस का नया, लेटेस्ट और एडवांस वर्जन iOS 16 पेश कर दिया है। WWDC 2022 यानि वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के मंच से कंपनी ने iOS 16 के साथ iPadOS, macOS, watchOS और tvOS भी पेश किए हैं। इस बार नया आईओएस कई आर्कषक और शानदार फीचर्स से लैस होकर आया है जो फोन यूज़ करने के अंदाज को तो बदलेंगे ही तथा साथ ही यूजर की प्राइवेसी व सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखेंगे। आगे हमने आईओएस 16 के बेस्ट 5 फीचर्स की डिटेल्स शेयर की है।

iOS 16 के बेस्ट फीचर्स

Focus Mode

फोकस मोड नया नहीं है यह पिछले साल ही पेश कर दिया गया था। लेकिन इस बार iOS 16 के साथ Focus Mode को लॉकस्क्रीन पर भी जारी कर दिया गया है। यानि आईफोन यूजर्स फोकस मोड को फोन स्क्रीन लॉक होने पर भी एक्टिव कर सकेंगे। इस फीचर के बाद लॉकस्क्रीन से ही वालपेपर व विजेट्स चुने जा सकेंगे तथा फोन में सेट किए जा सकेंगे। इसके साथ ही फोकस मोड में टैब, अकाउंट्स व ऐप्स इत्यादि पर फिल्टर भी लगाया जा सकेगा कि क्या चीज लॉक स्क्रीन से ही खोली जा सकती है और क्या नहीं।

Safety Check

एप्पल कंपनी हमेशा ही अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का खास ध्यान रखती है। इस बार आईओएस 16 के साथ एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने सेफ्टी चेक फीचर को जोड़ा है। यह फीचर मोबाइल यूजर को मौका देता है कि वह जब चाहे दूसरे व्यक्ति से अपने फोन में मौजूद चीजें छुपा सकते हैं। यह फीचर खासकर उन जोड़ों के लिए बनाया गया है जो दूसरे के मोबाइल फोन को चेक करते रहते हैं। Safety Check के साथ लोकेशन शेयरिंग, मैसेज व फोटोज़ इत्यादि को पार्टनर से छिपाया जा सकता है।

Apple Maps

एप्पल मैप्स इंडियन आईफोन यूजर्स के पास तो मौजूद है लेकिन दुनिया के कई देशों में एप्पल यूजर अभी तक इसका इस्तेमाल करने से वंछित थे। डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2022 के मंच से कंपनी ने Apple Maps का सपोर्ट 11 अन्य देशों के लिए भी जारी किए जाने की ऐलान कर दिया है। iOS 16 के साथ ही एप्पल मैप्स बेल्जियम, फ्रांस, इज़राइल, लिकटेंस्टीन, लक्जमबर्ग, मोनाको, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलिस्तीनी क्षेत्र, सऊदी अरब और स्विट्जरलैंड में उपलब्ध हो जाएगा और इसके साथ ही नई अपडेट में 15 स्टॉप्स को जोड़ा गया है।

Apple News

iOS 16 के साथ एप्पल न्यूज भी खास हो रही है। अभी तक जहां इस ऐप पर सिर्फ खबरें ही पढ़ी जा सकती थी, वहीं अब नई अपडेट के साथ एप्पल न्यूज में My Sports Section को भी जोड़ा जा रहा है। इस नए फीचर के साथ Apple News में किसी मैच की हाईलाइट्स भी देखी जा सकेगी। नई अपडेट में मैच क्लिप्स व वीडियो देखने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

iMessage

एप्पल ने आईओएस 16 के साथ आईमैसेज को भी एडवांस कर दिया है। नई अपडेट में iMessage के लिए Edit फीचर जारी किया जा रहा है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है एडिट फीचर लाईव हो जाने के बाद यूजर किसी भी भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। यानि अगर मैसेज में कुछ गलत शब्द गलती से चला जाता है तो मैसेज भेजने वाला उसे फिर से एडिट करके ठीक कर सकेगा। एडिट करने के साथ ही iOS 16 में सेंड किए गए मैसेज को रिकॉल भी किया जा सकेगा। वहीं नई अपडेट में यूजर्स किसी मैसेज को अनरीड भी मार्क कर सेकेंगे।