
नोकिया फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले माह एचएमडी ग्लोबल द्वारा चीन में नोकिया 6 को लॉन्च कर देने के बाद फोन को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई थी। नोकिया फैंस की उत्सुकता को शांत करते हुए कंपनी ने 26 फरवरी को एमडब्ल्यूसी 2017 में एक साथ चार फोन से पर्दा उठा दिया। इसके साथ यह भी घोषणा की है कि साल की दूसरी तिमाही अर्थात अप्रैल से जून के बीच नोकिया के 4 फोन विश्व के कई बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। आगे हमनें उन चारोंं फोन की जानकारी दी है।
नोकिया 6
पिछले साल चीन में लॉन्च होने के बाद नोकिया का यह फोन अब भारत में भी उपलब्ध होगा। हालांकि अभी थोड़ा समय है लेकिन कंपनी ने इस पर मुहर लगा दी है। नोकिया 6 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। फोन में फिंगरप्रिंट सपोर्ट है और पावर बैकअप के लिएए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
7,000 रुपये के बजट में 10 फोन जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा
नोकिया 3
कंपनी ने नोकिया 3 का भी प्रदर्शन किया है। यह फिलहाल कंपनी का सबसे कम कीमत वाला एंडरॉयड फोन है। फोन में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड आइपीएस स्क्रीन गई है। इसका भी स्क्रीन रेजल्यूशन एचडी (720 x 1280 पिक्सल) है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। मीडियाटेक 6737 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। नोकिया 3 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर आधारित है और फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। नोकिया का यह फोन 8,000 रुपये के बजट तक आने की उम्मीद है।
8 दमदार फोन जिनमें है 128जीबी की इंटरनल मैमोरी
नोकिया 5
नोकिया एंडरॉयड स्मार्टफोन में दूसरा नाम है नोकिया 5 का। फोन में 5.2-इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है और यह गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है इसके साथ ही 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। नोकिया 5 में 13-मेगापिक्सल आॅटोफोकस रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।
नोकिया 3310
नोकिया का चौथा फोन जो भारत में दस्तक देगा वह है 3310 फीचर फोन। 17 साल पहले नोकिया 3310 मॉडल को लॉन्च किया था जो बेहद लोकप्रिय हुआ था। अब एक बार फिर से कंपनी इस लोकप्रियता को भुनाने में लगी है। नए फोन का अंदाज जरा अलग है और काफी स्टाइलिश भी हो गया है। हालांकि बैटरी बैकअप उतना ही दमदार होगा। कंपनी ने 1200 एमएएच की बैटरी से लैस किया है और 22 घंटे टॉकटाइम का दावा करती है। फोन में 2.4-इंच की स्क्रीन दी गई है और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा एफएम रेडियो और म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है।
नोकिया 8
हालांकि नोकिया 8 के बारे में कंपनी ने अब कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फोन के बारे में अब तक कई जानकारियां आ चुकी हैं। नोकिया 8 कंपनी का फ्लैगशिप फोन होगा जिसे 6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ पेश किया जा सकता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नोकिया 8 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और फोन में 24-मेगापिक्सल का ताकतवर कैमरा हो सकता है।





















