Xiaomi 15 vs Xiaomi 14 : 5 प्वाइंट्स में जानें दोनों का अंतर

Join Us icon

Xiaomi 15 लॉन्च हो गया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। इस मोबाइल को फिलहाल चीन में पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी एंट्री लेगा। यह फोन मार्च 2024 में इंडिया में लॉन्च हुए Xiaomi 14 के अपग्रेडेड वर्ज़न के रूप में आएगा। शाओमी 14 और शाओमी 15 में क्या अंतर है और नया Xiaomi 15 पुराने Xiaomi 14 से कितना एडवांस और पावरफुल है, यह जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

डिस्प्ले

शाओमी 15 स्मार्टफोन 2670 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.36-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह ओएलईडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस स्कीन के लिए कंपनी ने कस्टमाइज़ड M9 luminous मटेरियल का इस्तेमाल किया है।

शाओमी 14 में 2670 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.36 इंच की पंच-होल ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स ब्राइटनेस और 2160पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है।

प्रोसेसर

शाओमी 15 Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह 3nm फेब्रिकेशन्स और 64bit आर्किटेक्चर पर बना Orion CPU है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस प्रोसेसर में ऑन-डिवाइस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टी मोडल AI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

शाओमी 14 स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि शाओमी 14 इस स्नैपड्रैगन ​प्रोसेसर पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बना था। यह चिपसेट 3.3गीगाहर्ट्ज हाई क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू से और भी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है।

मेमोरी

Xiaomi 15 स्मार्टफोन चीन में कुल 4 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। 12GB RAM + 256GB Storage तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 16GB RAM + 1TB Storage दी गई है। इंडियन कंरसी अनुसार इस फोन की कीमत तकरीबन 52,900 रुपये से शुरू होती है तथा 65 हजार रुपये तक जाती है।

Xiaomi 14 इंडिया में सिंगल वेरिएंट में ही लाया गया था। इस फोन में 12GB RAM + 512GB Storage दी गई है जो 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बता दें कि इस वक्त यह मोबाइल 10 हजार रुपये सस्ते में यानी 59,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

कैमरा

Xiaomi 15 में ट्रिपल Leica रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.62 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल (LYT 900) ओआईएस सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (Samsung S5KJN1) और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर (Samsung S5KJN5) के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 32MP Selfie OmniVision OV32B40 सेंसर मौजूद है।

Xiaomi 15 and 15 Pro design and key specs confirmed

Xiaomi 14 स्मार्टफोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें Leica लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमरा सेटअप में OIS फीचर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं इस मोबाइल के फ्रंट पैनल पर भी 32MP Selfie Camera मिलता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए शाओमी 15 को तगड़ी 5,400mAh बैटरी पर लॉन्च किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90W वायर्ड चार्जिंग तकनीक तथा 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह शाओमी मोबाइल Surge G1 Battery Management Chip और Surge P3 फास्ट चार्जिंग चिप से लैस है जो फोन बैटरी को सुरक्षित तथा हेल्थ को मेंटेन रखती है, और चार्जिंग के दौरान टेम्परेचर को कंट्रोल करती है।

xiaomi-14-launched-in-india-know-price-and-specifications

शाओमी 14 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के ​लिए 4,610mAh बैटरी मिलती है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है तथा इसके साथ ही फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

नई शाओमी 15 सीरीज की कीमत, फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशन्स को जानने के लिए क्लिक करें –Xiaomi 15 / Xiaomi 15 Pro

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here