5,000 रुपये सस्ता हुआ Vivo V50 5G फोन! Vivo V60 लॉन्च से पहले मची लूट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/vivo-v50-price-leak.jpg

नया Vivo V60 5G फोन 12 अगस्त को इंडिया में लॉन्च हो रहा है जो 50MP Selfie कैमरा और 6,500mAh बैटरी के साथ आएगा। इस मोबाइल के बाजार में आने से पहले कंपनी अपनी ‘वी’ सीरीज के मौजूदा स्मार्टफोन Vivo V50 5G को 5,000 रुपये सस्ता बेच रही है। इस वीवो 5जी फोन को कर रेट पर कैसे और कहां से खरीदा जा सकता है इसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo V50 पर ऑफर

Vivo V50 लॉन्च प्राइस प्राइस ड्रॉप बैंक डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹34,999 ₹2,000 ₹2,500 30,499
8GB RAM + 256GB Storage ₹36,999 ₹2,000 ₹3,000 31,999
12GB RAM + 512GB Storage ₹40,999 ₹2,000 ₹3,000 35,999

वीवो ने अपने 5जी फोन वी50 पर 2 हजार रुपये का प्राइस ड्रॉप जारी किया है। ब्रांड की ओर से यह कटौती सभी वेरिएंट्स की कीमत में की गई है जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये होती है। वहीं 8जीबी+256जीबी को 36,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट को 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस 2 हजार रुपये के प्राइस कट के साथ ही कंपनी वीवो वी50 5जी फोन पर बैंक ऑफर भी लेकर आई है। डील के तहत मोबाइल के 8जीबी+128जीबी वेरिएंट पर जहां 2,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है वहीं अन्य दोनों वेरिएंट्स पर 3,000 रुपये का ऑफ पाया जा सकता है।

बैंक कार्ड से ईएमआई बनवाने पर Vivo V50 5G का स्टार्टिंग प्राइस 30,499 रुपये पड़ेगा। इसी तरह 3 हजार रुपये की छूट के साथ मोबाइल के 8जीबी+256जीबी वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी वेरिएंट का रेट 35,999 रुपये पड़ेगा। देखा जाए तो इस ऑफर में 12GB RAM और 512GB Storage वाले 5G फोन को 8GB + 256GB के लॉन्च प्राइस से भी कम में खरीदा जा सकता है।

रोचक बात है कि यह 3 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट चुनिंदा बैंक नहीं बल्कि देश में मौजूद 15 बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा। इन बैंक्स की लिस्ट में Kotak, Indusind, HDFC, IDFC, Federal, SBI, Axis, RBL, ICICI, BOB, HSBC, Yes Bank, IDBI, AU Small Finance, Standard Chartered Bank और OneCard शामिल हैं। इस डील की विस्तृत डिटेल आप (यहां क्लिक कर) जान सकते हैं।

Vivo V50 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

वीवो वी50 5जी फोन 2392 × 1080 ​पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोट करता है। यह अल्ट्रा स्लीम क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनाई गई है। फोन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही 4500nits ब्राइटनेस और 387PPI आउटपुट प्रदान करती है। इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक मिलती है और फोन को Diamond Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

Vivo V50 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी का कहना है कि यह मोबाइल 60 महीने का स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा

Vivo V50 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.0 अपर्चर तथा 119° फिल्ड ऑफ व्यू की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल wide-angle लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है जो Auto Focus तकनीक से लैस है तथा 92° वाइड एंगल सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के वीवो वी50 5जी फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है।

Vivo V60 डिटेल्स

पाठकों के लिए जानना जरूरी है कि आने वाली 12 अगस्त को कंपनी का नया 5जी फोन वीवो वी60 इंडिया में लॉन्च होगा। यह मोबाइल क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर लाया जाएगा जिसके साथ कंपनी 5 साल की स्मूथ एक्सपीरियंस देने का वायदा कर रही है। वीवो वी60 FunTouch OS 15 पर काम करेगा।

Vivo V60 5G फोन 6,500mAh बैटरी पर लॉन्च होगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इस फोन में पंच-होल स्टाइल वाली 3D quad-curved डिस्प्ले दी गई है। यह वीवो 5जी फोन AI की क्षमता से लैस है और पानी से बचाने के लिए इसे IP68 + IP69 सर्टिफाइड बनाया गया है।

Vivo V60

कैमरा के लिए वीवो वी60 में ZEISS लेंस को लगाया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP IMX766 OIS मेन सेंसर के साथ 50MP Super Telephoto कैमरा और ​थर्ड Ultra Wide-Angle एंगल लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर यूजर्स को एडवांस 50MP Selfie कैमरा मिलेगा।

Vivo V60 Price
Rs. 36,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs