
Motorola ने भारत में कुछ समय पहले अपना अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन Moto G51 5G को लॉन्च किया था। मोटोरोला के इस बजट 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart फिलहाल सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। Moto G51 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह फोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है। मोटोरोला का यह फोन Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यहां हम आपको Moto G51 5G स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर, फोन की कीमतस स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरी डिटेल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto G51 5G ऑफर
Moto G51 5G स्मार्टफ़ोन पर फेडरेल बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये) तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही IDFC First बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी 10 प्रतिशत (1,000 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप कुछ और सस्ते में इस स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे। एक्सचेंज वैल्यू आपको पुराने फोन और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है।
Moto G51 5G स्पेसिफिकेशन्स
Moto G51 5G स्मार्टफोन में 6.8-इंच का Full HD+ IPS LCD पैनल दिया गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83.81 प्रतिशत और आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।
मोटोरोला का यह फ़ोन Qualcomm Snapdragon 480+ SoC के साथ आता है। फ़ोन में ऑडियो जैक, Bluetooth 5.1, WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, के साथ USB Type-C पोर्ट, साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन Android 11 पर आधारित MyUX पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Delete UPI ID From PhonePe : फोनपे से एक चुटकी में डिलीट करें यूपीआई आईडी, जानें सबसे आसान तरीका
मोटोरोला के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5000 mAh की बैटरी और 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।




















