50MP Selfie कैमरा और 5,200mAh बैटरी के साथ ये दो नए 4G और 5G फोन हुए अनाउंस

MWC यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मंच से टेक्नो ने अपनी ‘कैमोन 40’ सीरीज को टेक जगत के सामने प्रस्तुत कर दिया है। सीरीज के तहत दो 4जी स्मार्टफोन और दो 5जी फोन लाए गए हैं जिनमें Tecno Camon 40 4G, 40 Pro 4G, 40 Pro 5G और Camon 40 Premier 5G शामिल हैं। सीरीज के सबसे ताकतवर मोबाइल कैमोन 40 प्रीमियर 5जी की डिटेल्स यहां क्लिक कर देखी जा सकती है तथा कैमोन 40 प्रो मॉडल की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Tecno Camon 40 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
| स्पेसिफिकेशन्स | Tecno Camon 40 Pro 4G | Tecno Camon 40 Pro 5G |
| डिस्प्ले | 6.78″ 120Hz AMOLED | 6.78″ 144Hz AMOLED |
| प्रोसेसर | Mediatek Helio G100 | Mediatek Dimensity 7300 |
| मेमोरी | 8GB RAM + 256GB Storage | 12GB RAM + 256GB Storage |
| रियर कैमरा | 50MP Back Camera | 50MP Back Camera |
| फ्रंट कैमरा | 50MP Selfie Camera | 50MP Selfie Camera |
| बैटरी | 45W 5,200mAh Battery | 45W 5,200mAh Battery |
डिस्प्ले
टेक्नो कैमोन 40 प्रो 4जी और 5जी फोन को 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसे एमोलेड पैनल पर बनाया गया है। Camon 40 Pro 4G जहां 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है वहीं Camon 40 Pro 5G की स्क्रीन पर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्राप्त होता है।
परफॉर्मेंस
Tecno Camon 40 Pro स्मार्टफोन एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुए हैं जो हाईओएस के साथ मिलकर काम करता है। 4G और 5G दोनों मॉडल MediaTek मोबाइल चिपसेट के साथ लाए गए हैं। प्रोसेसिंग के लिए कैमोन 40 प्रो 4जी फोन में जहां मीडियाटेक का हीलियो जी100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है वहीं कैमोन 40 प्रो 5जी मोबाइल डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
मेमोरी
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में टेक्नो कैमोन 40 प्रो 4जी फोन को 8जीबी रैम पर पेश किया गया है जिसमें 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं कैमोन 40 प्रो 5जी फोन को 8जीबी + 128जीबी के साथ ही 12जीबी रैम पर भी लाया गया है जिसके साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये दोनों मोबाइल फोन इंडियन मार्केट में किस वेरिएंट्स में आएंगे यह जानकारी अभी पुख्ता नहीं है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 40 Pro 5G और 40 Pro 4G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इनके बैक पैनल पर फ्लैश लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल ultrawide एंगल लेंस और थर्ड एआई सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये टेक्नो मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए टेक्नो कैमोन 40 प्रो 4जी फोन और कैमोन 40 प्रो 5जी मोबाइल में तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ये स्मार्टफोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किए गए हैं।