सस्ता 5G फोन Vivo Y31 इंडिया में जल्द हो सकता है लॉन्च, डिटेल्स हुई लीक

Join Us icon

प्रसिद्ध रिचर्स फर्म कैनालिस ने अपनी रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया गया था कि Q2, 2025 में Vivo इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन बना है। इस दौरान कंपनी ने सबसे ज्यादा 8.1 मिलियन यूनिट्स शिप करते हुए 21% मार्केट शेयर को अपने कब्जे में किया है। इन 15 दिनों में Vivo Y400, Vivo T4R और Vivo V60 5G फोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि Vivo Y31 5G पर भी काम शुरू कर चुकी है जो जल्द इंडिया में पेश किया जाएगा।

Vivo Y31 5G लीक डिटेल्स

वीवो वाई31 5जी फोन की जानकारी हमें हिन्दुस्तान टाइम्स के जरिये प्राप्त हुई है। टिपस्टर के आधार पर वेबसाइट ने लिखा है कि वीवो कंपनी एक अफोर्डेबल 5जी फोन पर काम कर रही है जिसे Vivo Y31 5G नाम के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। गौरतलब है कि Vivo Y31 4G मॉडल लंबे समय पहले जनवरी 2021 में लॉन्च हुआ था और अब चार साल बाद इसका 5G मॉडल लाए जाने की बात सामने आई है।

Vivo Y31 5G फोन को लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में मोबाइल के नाम और इसकी लॉन्च टाइमलाइन पर संशय किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस नाम का वीवो 5जी फोन अभी ग्लोबल मार्केट में भी नहीं लाया गया है। लिहाजा वाई31 5जी मॉडल से जुड़ी यह खबर फिलहाल लीक के तौर पर ही ली जा रही है और ब्रांड की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।

अपकमिंग वीवो फोन

Vivo T4R 5G

लॉन्च डेट – 31 जुलाई

वीवो का नया 5जी फोन 31 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा जिसे 20 हजार से 25 हजार रुपये के बीच लाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन फोन MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया जाएगा जो कंपनी के मुताबिक 714K+ AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। इंडियन मार्केट में यह वीवो 5जी फोन 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo T4R 5G फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर मिलेगी। वहीं इसके फ्रंट कैमरा से भी 4K Video रिकॉर्ड की जा सकेगी। वॉटरप्रूफिंग के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी जाएगी। चर्चा है कि यह स्मार्टफोन 5700mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। वहीं फोन को Curved AMOLED डिस्प्ले पर लाया जा सकता है।

Vivo Y400 5G

लॉन्च डेट – 4 अगस्त

वीवो वाई400 4 अगस्त को इंडिया में लॉन्च होगा। यह इसी महीने जुलाई में आए Vivo Y400 Pro 5G फोन का वनिला मॉडल होगा। हमारा अनुमान है कि यह वीवो 5जी फोन मिड बजट सेगमेंट में लाया जाएगा जिसका शुरुआती प्राइस 19,999 रुपये हो सकता है। प्राप्त जानकारी अनुसार यह बड़ी बैटरी वाला मोबाइल होगा जिसमें तगड़ी 6,000mAh battery के साथ 90W Flashcharge टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा।

Vivo Y400 5G फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो AMOLED पैनल पर बनी होगी। यह वॉटरप्रूफ फोन होगा जिसे ⁠IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा। यह Y400 Pro में दी गई IP65 रेटिंग से काफी बेहतर है। हमें मिली जानकारी के अनुसार वीवो वाई400 इंडियन मार्केट में Olive Green (ओलिव ग्रीन) और Glam White (ग्लेम व्हाइट) कलर में बिकेगा।

Vivo V60 5G

लॉन्च डेट – 12 अगस्त (अनुमानित)

सस्ते वाई400 5जी स्मार्टफोन के बाद कंपनी अपना प्रीमियम मोबाइल फोन वी60 भी भारत में पेश करेगी। फिलहाल तारीख ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि इसे 12 अगस्त को अनविल किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ भारतीय बाजार में लाया जा सकता है जिसके साथ 12GB RAM मिलने की उम्मीद है।

Vivo V60 smartphone india launch confirmed microsite live

Vivo V60 स्टाइलिश लुक वाला प्रीमियम फोन होगा जिसे 6,500mAh battery पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में ZEISS lens का इस्तेमाल किया जाएगा और रियर कैमरा सेटअप में 50MP Portrait सेंसर मिलने की उम्मीद है। चर्चा है कि यह 100x Zoom वाला फोन होगा। वीवो वी60 में Quad-Curved डिस्प्ले मिलेगी जिसे OLED पैनल पर बनाया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here