
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर स्मार्टफोन्स पर आए दिन कोई न कोई डील मिलती है। अगर आप दमदार क्वालिटी वाले कैमरा फोन की तलाश में हैं तो Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट में दमदार डिस्काउंट पर मिल रहा है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर ICICI, SBI, Axis, City, HSFC और Bank Of Baroda के कार्ड पर सीधी 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Oppo Reno7 5G स्मार्टफोन में सोनी के हाई रेजलूशन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Oppo Reno7 5G स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Oppo Reno 7 5G ऑफर्स
Oppo Reno 7 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। जैसा कि हमने बताया इस फोन पर ICICI, SBI, Axis, City, HSFC और Bank Of Baroda के कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से फोन की इफेक्टिव कीमत घटकर 25,999 रुपये हो जाती है।
इसके साथ ही बॉयर्स पुराना फोन एक्सचेंज कर एडिशनल डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप अगर इस फोन को किश्तों में खरीना चाहते हैं तो ओप्पो के इस फोन को मात्र 927 रुपये प्रतिमाह की आसान किश्तों में खरीद सकते हैं।
Oppo Reno 7 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.43 इंच का FullHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल और टच सेंपलिंग रेट 180Hz है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है।
OPPO Reno7 5G स्मार्टफ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में सेल्फ़ी के लिए 32MP का Sony IMX709 कैमरा सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro के लॉन्च से पहले जानें सभी खूबियां, एक क्लिक में पूरी डिटेल्स
ओप्पो का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायनसिटी 900 प्रोसेसर पर पर करता है। इसके साथ ही फोन में ग्राफ़िक्स के लिए Mali G68 GPU का सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो का यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 12 पर रन करता है। ओप्पो के इस फ़ोन में 4500mAh बैटरी और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सा सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो का यह फ़ोन स्टेरी ब्लैक और स्टारट्रेल्स ब्लू कलर में पेश किया गया है।











