
Vivo जल्द ही Vivo Y77 सीरीज का नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। Vivo का यह अपकमिंग स्मार्टफ़ोन चाइनीज़ सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म TENAA की लिस्टिंग में मॉडल नंबर V2219A के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि वीवो का यह फोन किस नाम के साथ मार्केट में एंट्री करेगा यह अभी साफ नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह वीवो के X-सीरीज का स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि टिपस्टर बाल्ड इज पांडा (Blad is Panda) ने दावा किया है कि वीवो का यह स्मार्टफोन Y-सीरीज का स्मार्टफ़ोन हो सकता है।
Vivo Y77 सीरीज जल्द होगी लॉन्च
टिपस्टर का दावा है कि मॉडल नंबर V2219A स्मार्टफोन Vivo Y77 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर का यह भी कहना है कि वीवो का यह स्मार्टफोन Y-सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इंडियन टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन को लॉन्च को लेकर जानकारी शेयर की है। उनका कहना है कि वीवो का यह फोन सबसे पहले जुलाई महीने में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo के Y77 5G सीरीज का अपकमिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 8100 चिपसेट और 80W चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफ़ोन Vivo Y77 5G और Vivo Y77 Pro 5G लॉन्च किए जा सकते हैं।
क्या होंगी खूबियां
अपकमिंग Vivo V2219A स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.67-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। वीवो V2219A स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 8100 SoC चिपसेट दिया जा सकता है।
वीवो का यह फोन 12GB तक की रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वीवो के इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाएगा। वीवो का यह फोन Android 12 OS पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Oneplus वाले ला रहे हैं नया फोन, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स होंगे तगड़े
जबरदस्त होगा कैमरा
वीवो का अपकमिंग V2219A स्मार्टफोन में 4,380mAh की डुअल सेल बैटरी दी जाएगी। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वीवो का यह फ़ोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।



















