8GB RAM वाला Vivo 5G फोन 15 हजार से कम में! जानें प्राइस, ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Vivo-5G-Phone.jpg

वीवो कंपनी बेहद जल्द इंडिया में Vivo T4R 5G फोन लॉन्च करने वाली है। यह मिड-बजट मोबाइल होगा जिसकी कीमत 18 हजार से 20 हजार के बीच मिलने की उम्मीद है। वीवो टी4आर के बाजार में आने से पहले इसी सीरीज का सस्ता 5जी फोन Vivo T4X सस्ते रेट पर डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। यह 15 हजार से कम का 8जीबी रैम वाला फोन है जिसे छूट के साथ 14,099 रुपये के रेट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

8जीबी रैम वाले वीवो 5जी फोन पर ऑफर

8GB RAM वाला 5G फोन वीवो टी4एक्स इंडिया में 128GB और 256GB स्टोरेज पर लाया गया था। यहां हम 15 हजार से कम वाले फोन मॉडल की बात कर रहे हैं जो 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 14,999 रुपये है। इन दिनों कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन Vijay Sales इस स्मार्टफोन पर तगड़ा बैंक कार्ड डिस्काउंट दे रही है।

बैंक ऑफर के तहत Vivo T4X 5G पर 900 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा यह छूट HDFC Bank ग्राहकों को दी जा रही है। इस बैंक डिस्काउंट के साथ वीवो टी4एक्स 5जी फोन का 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 14,099 रुपये (14999-900) में खरीदा जा सकता है। यह छूट एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट दोनों तरह के कार्ड्स पर मिलेगी जिसके लिए यूजर्स को 6 महीने की EMI बनवानी होगी।

बताते चलें कि एचडीएफसी बैंक अलावा SBI, IDFC, Federal, DBS, Yes Bank और AU Small Finance Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। फोन ​डील की डिटेल्स देखने या मोबाइल खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo T4X 5G प्राइस

वीवो टी4एक्स 5जी फोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है जिसे 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं मोबाइल के टॉप वेरिएंट में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है और इसका लॉन्च प्राइस 16,999 रुपये है।

Vivo T4X Price
Rs. 14,499
Go To Store
See All Prices

Vivo T4x 5G स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले

Vivo T4x 5G फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस वीवो 5जी फोन की डिस्प्ले पर 1050nits ब्राइटनेस, 393ppi और 16.7मिलियन कलर सपोर्ट प्राप्त होता है।

प्रोसेसिंग

वीवो टी4एक्स 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। इस 8-कोर सीपीयू में मौजूद चार कोर 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर तथा बाकी चार कोर 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखते हैं। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 6,85,052 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी4एक्स 5जी मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल AI सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल बोका लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.05 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए नए विवो 5जी फोन टी4एक्स में तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 14 घंटे, 11 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने हमारी टेस्टिंग में फोन को 67 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज कर दिखाया है।

खास फीचर्स

वीवो टी4एक्स 5जी फोन में 8 5G Bands दिए गए हैं जो Jio व Airtel नेटवर्क पर बढिया काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 और OTG के साथ WiFi 6 सपोर्ट दिया गया है। इसमें IR Blaster भी मौजूद है जिससे फोन किसी टीवी रिमोट की तरह काम कर सकता है। वहीं मोबाइल को पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP64 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

See Full Specs

Vivo T4x 5G कंपटीशन

स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
realme P3x 13,999 रुपये
OPPO A5x 12,999 रुपये