2000 की छूट के साथ बिकेगा यह 8GB RAM वाला 5G फोन! इसमें है 6,000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा

Join Us icon

वीवो ‘वाई’ सीरीज का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन vivo Y400 5G आज से इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। सिर्फ 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए इस मोबाइल फोन में पावरफुल 6,000mAh Battery के साथ 8GB RAM और 32MP Selfie कैमरा जैसी खूबियां मिलती है। AI की ताकत से लैस इस 5जी फोन पर कंपनी कई आर्कषक ऑफर्स भी लेकर आई है, जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं। स्कीम के तहत इस 5जी फोन का रेट 20 हजार रुपये से भी कम पड़ेगा और 256GB Memory वाले फोन को 128जीबी के प्राइस पर ही पाया जा सकेगा।

Vivo Y400 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹21,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹23,999

वीवो वाई400 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है। इंडिया में इसे 128जीबी स्टोरेज पर 21,999 रुपये में और 256जीबी स्टोरेज के साथ 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। आज 7 अगस्त से यह स्मार्टफोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है जो Olive Green और Glam White कलर में बिकेगा। यह वीवो फोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों से खरीदा जा सकता है और शुरुआती सेल में कंपनी इसपर बैंक ​डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

vivo Y400 5G फोन को 2,000 रुपये डिस्काउंट के साथ परचेज किया जा सकता है। कंपनी की ओर से SBI, DBS, IDFC FIRST, BOB, Federal और Yes Bank कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा जिसमें अधिकतम 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इस डिस्काउंट के बाद 128जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये और 256जीबी वेरिएंट 21,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर पाया जा सकेगा।

बैंक यूजर इस मोबाइल को बिना 0 डाउन पेमेंट के साथ 10 महीने की किश्तों पर भी खरीद सकते हैं। छूट के साथ ही वीवो वाई400 5जी फोन का कई तरह के बंडल ऑफर भी लाए गए हैं। इस मोबाइल के साथ सिर्फ 1,499 रुपये एक्स्ट्रा देकर ब्रांडेड TWS 3e ANC पाया जा सकता है। वहीं नए वीवो वाई400 स्मार्टफोन में Jio नंबर चलाने वाले ग्राहकों को 2 महीने तक 10 OTT Apps का फ्री प्रीमियम एक्सेस भी मिलेगा। इसके लिए 1199 रुपये वाला जियो रिचार्ज कराना होगा। गौरतलब है कि ये सभी डील कंपनी द्वारा लॉन्च ऑफर के तहत शुरू की गई है जो आने वाले दिनों में हटाई जा सकती है। ऑफर्स की विस्तृत जानकारी या डिस्काउंट के साथ फोन खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo Y400 5G फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसमें दी गई 6,000एमएएच बैटरी है जो 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आती है। वीवो की मानें तो यह 100% चार्ज के बाद 61 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। फोन को तेजी तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। हमारी टेस्टिंग में यह 43 मिनट में 20% से 100% फुल चार्ज हो गया था। बताते चलें कि वाई400 में Smart Charging Engine 2.0 और Bypass Charging जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो ओवरहीट होने से रोकती है व डिवाइस को कूल रखती है।

यह वीवो फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका AnTuTu score 4,78,134 आया है। वीवो का दावा है कि यह फोन 50 महीनों का स्मूथ एक्सपीरियंस दे सकता है।

वीवो वाई400 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह ई4 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। हाई रिफ्रेश रेट जहां शानदार स्क्रॉलिंग का एक्सपीरिएंस देगी और लैग महसूस नहीं कराएगी। वहीं 1200निट्स ब्राइटनेस के चलते तेज धूप में भी डिस्प्ले में कंटेंट को आसानी से देखा जा सकेगा। वहीं फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए यह वीवो वाई400 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल IMX852 ओआईएस सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल Bokeh लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।

अगर आप कोई ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जिसमें 25,000 रुपये से कम में बड़ी बैटरी और अच्छा सेल्फी कैमरा मिले तो लेटेस्ट 5जी फोन Vivo Y400 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 6,000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा इसे बेहतर बनाते हैं, हालांकि इसका प्रोसेसर कुछ यूज़र्स को हल्का लग सकता है लेकिन 2,000 रुपये का डिस्काउंट और ब्रांड वैल्यू इसे एक अच्छा डील बनाते हैं।

बताते चलें कि वीवो ने इसे Underwater Camera फोन कहा है जिससे पानी के अंदर भी फोटो और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। यह IP68 + IP69 सर्टिफाइड है और साथ ही इसे 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि Vivo Y400 स्मार्टफोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकता है। अगर बहुत हैवी प्रोसेसिंग नहीं चाहिए तो अन्य सभी फीचर्स वीवो वाई400 5जी फोन ​इस बजट के बेहतर ऑप्शन्स में से एक बनाते हैं।

20 हजार से 25 हजार की प्राइस रेंज में iQOO Z10, Honor X9c और Motorola Edge 60 Stylus जैसे ज्यादा पावरफुल ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। आइकू ज़ेड10 पावरफुल 7,300mAh बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 90W चार्जिंग ​की ताकत मिलती है। वहीं साथ ही यह मोबाइल क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है जो बेस्ट मिडबजट मोबाइल चिपसेट में से एक है।

ऑनर एक्स9सी टाइटेनियम डिजाइन पर बना एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाला फोन है। फोन में लगी ​’पिल शेप’ पंच-होल इसे अन्य स्मार्टफोंस से अलग बनाती है। यह मोबाइल भी वीवो वाई400 से बड़ी 6,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। मोटोरोला ऐज60 स्टायलस की बात करें तो यह उन लोगों को पसंद आएगा जो Stylus Pen वाला फोन चलाना चाहते हैं। इस मोबाइल में pOLED 2.5D स्क्रीन के साथ ही 32MP Selfie कैमरा भी मिलता है।

Vivo Y400 Price
Rs. 21,998
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here