91 रुपये वाले जियो के प्लान की क्या हैं खूबियां, जानें सिर्फ 5 प्वाइंट में

Join Us icon

Reliance Jio ने अपने सभी प्रीपेड प्लान की शुल्क बढ़ा दी है लेकिन फिर भी कंपनी के पास कुछ सस्ते प्लान हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। इन्हीं में से एक प्लान है 91 रुपये का मंथली प्लान। 100 रुपये से कम वाला यह प्रीपेड टैरिफ प्लान खास कर Jio Phone यूजर्स के लिए है जिसमें एक ​महीने की वैधता मिलती है। हालांकि पुराने प्लान से इसकी तुलना करें तो यह लगभग 21 रुपये महंगा हो गया है लेकिन दूसरी निजी कंपनियों के मुकाबले अब भी सस्ता है। इस प्लान में कॉलिंग के अलावा भी कई दूसरी सेवाएं मुफ्त मिल रही हैं और आज हम उन्हीं सेवाओं के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं।

महीने भर की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
Jio ने इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी है। इस वैधता के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। वहीं नेशनल रोमिंग सेवा भी फ्री है। यानी कि आप यदि किसी दूसरे सर्किल में जाते हैं तो भी आपको अलग से कॉलिंग या इन कमिंग के लिए शुल्क नहीं चुकाना होगा। इसे भी पढ़ें: क्या अब 23 दिनों का होगा मंथली प्लान, कंपनियों के मनमानी के आगे बेबस यूजर्स

डेली 100 एमबी डाटा फ्री
इस प्लान में 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको हर रोज 100 एमबी डाटा फ्री दिया जाता है। यानी कि 28 दिनों में 2.8जीबी डाटा मिलता है। परंतु कंपनी का कहना है कि 28 दिनों के इस प्लान में यूजर्स को 3जीबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel, Jio और Vi: जानें किस टेलिकॉम कंपनी के खिलाफ यूजर्स ने की सबसे ज्यादा शिकायतें

200 एमबी अतिरिक्त डाटा फ्री
Jio के 91 रुपये वाले इस प्लान में हर रोज 100 MB डाटा के साथ 200 MB अतिरिक्त डाटा मुफ्त दे रही है। ऐसे में यूजर्स को एक महीने में 3 GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही कंपनी 50 एसएमएस भी मुफ्त दे रही है। इसे भी पढ़ें: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को आगे बढ़ाने के चक्कर में BSNL हो रही इग्नोर! क्या है इस मुद्दे पर आपकी राय?

फ्री ऐप्स
जियो सर्विस की एक और खूबी है ​कि इसमें आपको कई सेवाएं फ्री मिलती हैं। 91 रुपये वाले इस प्लान में JioTV, Jio Cinema, Jio Security और ​Jio Cloud जैसी सेवाएं फ्री में मिलती है। खास बात यह कही जा सकती है कि आप जियो सीनेमा जैसी सेवाओं को आप केबल के माध्यम से टीवी पर कास्ट कर सकते हैं वो भी बिना डाटा खर्च किए।

लेटेस्ट वीडियोः Why do Telecom Companies provide 28 Days Validity Plan? | Business Model Explained

Jio के 75 रुपये प्लान से कितना है अलग
रिलायंस जियोे का 91 रुपये वाला प्लान पहले 75 रुपये में उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत 91 रुपये कर दी है। वहीं अब भी 75 रुपये का एक प्लान यिजो फोन के लिए उपलब्ध है। यह टैरिफ प्लान भी लगभग इसी के समान है लेकिन इसकी वैधता 23 दिनां की कर दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here