फ्री में देखें IPL, Jio ने Airtel, VI और BSNL यूजर्स के लिए भी दिया यह खास ऑफर

Join Us icon

इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि रिलायंस जिओ के ओटीटी ऐप जिओसिनेमा पर दर्शक फ्री में आईपीएल 2023 के सभी मैचों का आनंद उठा सकेंगे। लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ जिओ ग्राहक है फ्री में ऑनलाइन मैच देख सकेंगे तो आपको जानकारी खुशी होगी कि ऐसा नहीं है क्योंकि एयरटेल, वोडाफोन-आईडिया (वी) और बीएसएनएल यूजर्स भी फ्री में सभी मैचों को अपने मोबाइस, लैपटॉप व टीवी पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे।

Vi, Airtel और BSNL यूजर्स भी फ्री में देख सकेंगे आईपीएल

आपको बता दें कि Jio Cinema भारत में हो रहे IPL 2023 का आधिकारिक लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। यह एयरटेल, जियो, वीआई और बीएसएनएल समेत दूरसंचार सेवाओं के यूजर्स को आईपीएल में खेले जा रहे सभी मैचों को मुफ्त में ऑनलाइन स्ट्रीम करने की परमिशन देता है। यानी आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के यूजर हो तो भी JioCinema ऐप के माध्यम से TATA IPL 2023 को मुफ्त में ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं। यहां क्लिक कर जिओ सिनेमा में लॉग इन करना।

ipl-2023

इन भाषाओं में ले पाएंगे आईपीएल का मजा

जिओ सिनेमा पर 12 अलग-अलग भाषा जैसे तमिल, इंग्लिश, हिंदी, तेलुगू, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी में मैच का आनंद ले पाएंगे। वहीं, ऐप पर न सिर्फ कॉमेंट्री की लैंग्वेज बदलेगी बल्कि मोबाइल पर दिख रहे स्टैटिस्टिक्स और ग्राफिक्स भी चुने हुए लैंग्वेज में हो जाएंगे।

आईपीएल 2023 में होंगे 74 मैच

31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो रही है। वहीं, इस दिन पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा। इस साल कुल 74 मैच खेले जाएंगेष। वहीं, जिओ सिनेमा ऐप पर आप आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे साथ ही अलग-अलग एंगल से मैच का आनंद ले पाएंगे। यानि आप कैमरा एंगल को फोन पर चेंज कर पाएंगे।

इस बार 52 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 10 टीम हिस्सा ले रही हैं। सीजन कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले का आयोजन किया जाना है। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here