
ASUS ने आज भारतीय बाजार में अपने तकनीक का लोहा मनवाते हुए नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ROG Phone 7 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। ROG यानी Republic of Gamers, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह फोन खासतौर पर मोबाइल गेमिंग के लिए पहचाना जाता है जो बेहद एडवांस फीचर्स व ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। नए आरओजी फोन 7 की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
असूस आरओजी फोन 7 क्यो हैं गेमिंग के लिए खास
इस फोन में नए ROG Rapid-Cycle Vapor Chamber डिजाईन का इस्तेमाल किया गया है जो लिक्विड रिर्टन चैनल्स के जरिये वैपर चैंबर कूलिंग की तुलना में 2.1 गुणा अधिक हिट कम करता है।
फोन में इंटीग्रेटेड थर्मोइलेक्ट्रिक एआई कूलिंग फोन का टेम्परेचर लो रखने में मदद करता है।

ROG phone 7 में Dirac द्वारा ट्यून्ड स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसमें दो 5-मैग्नेट 12×16 सुपर लाइनर स्पीकर्स मौजूद हैं।
एयरट्रिगर बटन आरओजी फोन की पहचान है। नए मॉडल में इनविज़िबल अल्ट्रासोनिक बटन और मोशन सेंसर ट्रिगर दिए गए हैं जो मोशन कंट्रोल जेस्चर और सेनसिटीवीटी में कमाल के हैं।

असूस आरओजी फोन 7 की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
ROG Phone 7 5G फोन 20.4:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जिसमें 2448 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की लार्ज डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 165हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 720हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करता है। इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

इस स्क्रीन पर 1000निट्स ब्राइटनेस और 1,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स के साथ ही आई केयर टेक्नोलॉजी भी मिलती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे 2.5डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है। वहीं पसीने वाले हाथों से बचने के लिए इसपर अलग से कोटिंग की गई है।
प्रोसेसर
ASUS ROG Phone 7 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है।

यह आरओजी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ज़ेन यूआई और आरओजी यूआई दोनों मिलते हैं। असूस का यह फोन 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट तथा 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। फोन में LPDDR5X RAM और UFS4.0 Storage मिलती है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए असूस आरओजी फोन 7 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मौजूद है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ASUS ROG Phone 7 को 32 मेगापिक्सल सेंसर से लैस किया गया है। एक यह ओमनी विज़न ओवी32 क्वॉड लेंस है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस असूस फोन में डुअल बैटरी पैक दिया गया है। इसके अंदर 3,000एमएएच की दो बैटरियां फिट की गई है जो एक साथ मिलकर 6,000एमएएच की पावर प्रदान करती है।

बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए आरओजी फोन 7 को 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। गौरतलब है कि फोन बॉक्स में कंपनी 30वॉट पवार अडेप्टर साथ देगी।
असूस आरओजी फोन 7 का प्राइस
असूस ने अपने नए गेमिंग फोन के दो मॉडल इंडिया में लॉन्च किए हैं। ROG Phone 7 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 74,999 रुपये है। इसी तरह दूसरा मॉडल ROG Phone 7 Ultimate है जिसमें 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज दी गई है। इसका प्राइस 99,999 रुपये है। आरओजी फोन 7 की सेल मई महीने में शुरू होगी, जिसकी डेट अनाउंस होनी बाकी है।









