
चीन को छोड़ दें तो दुनिया भर के अधिकांश देशों में Android यूजर्स की संख्या काफी है। यह यूजर्स अपने ऐप Google Play Store से डाउनलोड करते हैं। वहीं, प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स को कई मैलवेयर और क्वालिटी चेक से गुजरना पड़ता है। वहीं, अब अगर एक नई रिपोर्ट की मानें तो इंडियन एंडरॉयड ग्राहकों को Google Play Store का एक नया ऑप्शन मिलने वाला है।
दरअसल, TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू डिजिटल भुगतान सर्विस ऐप PhonePe ही मेड इन इंडिया ऐप स्टोर का निर्माण कर रही है। इस ऐप स्टोर की टक्कर सीधे तौर पर गूगल प्ले स्टोर से होगी। वहीं, माना जा रहा है नए ऐप स्टोर की मदद से लोकल लेवल पर यूजर के एक्सपीरिएंस को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी यह देखना चाहती है कि कंज्यमर्स क्या चाहते हैं इसके आधार पर आगे बढ़ेगी।
जल्द आ सकता है फोन पे ऐप स्टोर
TechCrunch द्वारा देखे गए एक बिजनेस डॉक्यूमेंट के अनुसार, ऐप स्टोर इंडस्ट्री में PhonePe के आने की जानकारी बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप द्वारा InduOS को खरीदने के बाद आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोनपे का ऐप स्टोर जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि Google इस समय भारतीय ऐप स्टोर बाजार के 97 प्रतिशत पर हावी है और PhonePe, भारत में अपने 450 मिलियन रजिस्टर यूजर के साथ कब्जा करे हुए है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि PhonePe Xiaomi जैसी कंपनियों सहित स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ अपने संबंधों को गहरा करने की कोशिश में भी है।
CCI ने किया रास्ता साफ
कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) के ऑर्डर के बाद अब कोई भी फोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी किसी दूसरे ऐप स्टोर की सुविधा भी ले सकती है। यानी अगर फोन पे अपना ऐप स्टोर लाती है कि तो इसमें कानून अड़चन आना न के बराबर है।









