
फास्ट्रैक ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Fastrack Revoltt FS1 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की यह वॉच को 1.96-इंच AMOLED डिसप्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और कई दिलचस्प फीचर्स के साथ पेश किया है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने Fastrack Revoltt FS1 को लॉन्च किया था। फास्ट्रैक ने दावा किया था कि इस वॉच के उन्होंने 30,000 से ज्यादा यूनिट सेल किए थे। अब कंपनी प्रो वेरिएंट को मार्केट में लेकर आई हैं। यहां हम आपको फास्ट्रैक की लेटेस्ट वॉच को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं।
Fastrack Revoltt FS1 Pro : कीमत और सेल
- कीमत : 3995 रुपये
- कहां से खरीदें : फ्लिपकार्ट
- सेल डेट : 27 अप्रैल
Fastrack Revoltt FS1 Pro स्मार्टफोन को भारत में 3,995 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस वॉच की सेल भारत में 27 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन – टील, ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया है।
Fastrack Revoltt FS1 Pro : डिजाइन और फीचस
डिज़ाइन: हाल ही में लॉन्च किया गया Fastrack Revoltt FS1 Pro एक आर्च्ट (धनुषाकार) डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया है, जो इसे स्टायलिश बनाता है। वॉच के स्ट्रैप सॉफ्ट सिलिकन के हैं जो इसे कंफर्टेबल बनाते हैं।
डिसप्ले: Fastrack Revoltt FS1 Pro स्मार्टवॉच में 410 X 502 रेजोल्यूशन वाला 1.96-इंच सुपर AMOLED आर्च डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर है।
बैटरी: फास्ट्रैक की यह वॉच 2.5X NitroFast चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि केवल 10 मिनट की चार्जिंग में Fastrack Revoltt FS1 Pro पूरे दिन बैकअप ऑफर करती है।
IP रेटिंग: इस स्मार्टवॉच की IP68 रेटिंग है। इस रेटिंग के साथ, वे धूल और 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सेफ रहती है।
ब्लूटूथ कॉलिंग: कंपनी का दावा है कि सिंगलसिंक ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इसके साथ ही यह सीमलेस कनेक्टिविटी और लाइटनिंग-फास्ट परफॉर्मेंस ऑफर करती है।
स्पोर्ट्स और हेल्थ मोड: Fastrack Revoltt FS1 Pro में कंपनी ने 200 से ज्यादा फेसवॉच और 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इस वॉच में स्ट्रैस मॉनीटरिंग, ऑटोमैटिक स्लीप ट्रैकिंग और 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर सेंसर दिए हैं।









