Telegram पर हुआ फ्रॉड! दिल्ली की लड़कियों ने पुणे के व्यक्ति से ठगे 8.56 लाख रुपये, पढ़ें पूरी खबर

Join Us icon
Highlights

  • 45 साल के शख्स के साथ हुआ टेलीग्राम फ्रॉड।
  • ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर की ठगी।
  • अलग-अलग अकाउंट्स में मगांए 8.56 लाख।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ऐप्स के जरिये फ्रॉड के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसी ही एक खबर फिर से आई है जिसमें Telegram यूजर बड़े स्कैम का शिकार हुआ है। जालसाजों ने महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले एक शख्स को तकरीबन 9 लाख रुपये की चपत लगाई है। इस टेलीग्राम फ्रॉड की पूरी खबर आप आगे पढ़ सकते हैं।

टेलीग्राम यूजर के साथ कैसे हुआ लाखों का फ्रॉड

  • नौकरी का लालच दिया
  • ऑनलाइन काम करने की बात कही
  • टॉस्क पूरा करने के बदले में बोनस का लालच दिया
  • रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसों की उगाही की
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुणे के वाघोली में रहने वाले व्यक्ति के साथ 8.56 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है। इस शख्स का नाम नीलेश मोहनलाल बंगरेचा बताया गया है जिसकी उम्र 45 साल है। यह व्यक्ति नौकरी की तलाश में था और इसके लिए टेलीग्राम पर कुछ ग्रुप्स से जुड़ा हुआ था। एक दिन किसी ग्रुप के सदस्यों ने पीड़ित से संपर्क स्थापित किया है और टेलीग्राम के जरिये मैसेज में बात होने लगी।

    8 56 lakh rupees telegram fraud with pune man by delhi scammers

    नीलेश के अनुसार 4 लोगों ने उससे टेलीग्राम पर कॉन्टैक्ट किया था जिनमें 3 लड़की और 1 लड़का शामिल था। इनके नाम रिया शुक्ला, प्रांजल सिंघल, मानवी गोयल और अवंतिका गुलेरिया बताए गए हैं। इन लोगों ने पीड़ित व्यक्ति को टेलीग्राम पर ही पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया तथा बताया कि वह इस काम को ऑनलाइन भी कर सकता है। नौकरी पाने की खुशी में वह शख्स समझ ही नहीं पाया है कि स्कैमर्स उसे अपने जाल में फंसा चुके हैं।

    8 56 lakh rupees telegram fraud with pune man by delhi scammers

    रिपोर्ट के अनुसार ये चारों लोग दिल्ली के पंजाबी बाग से थे। इन्होंने हर स्टेप के लिए पहले पेमेंट करने और फिर प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद उसे बोनस साथ में देने का वायदा किया था। नीलेश को ऑनलाइन फार्म भरने और ऐप डाउनलोड करने जैसे टॉस्क दिए गए तथा इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराने के लिए कहा। ठगों ने इस बात का भी भरोसा दिला दिया कि यह रजिस्ट्रेशन फीस भी बाद में वापिस कर दी जाएगी।

    ऑनलाइन ठगों ने पैसे मिलते ही हर जगह से कर दिया ब्लॉक

  • कई अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कराया पैसा
  • पीड़ित द्वारा पैसा निकालने की कोशिश की गई तो एक्सेस कर दिया ब्लॉक
  • नीलेश बंगरेचा के अनुसार उनके ठगों के कहे अनुसार कई किश्तों में पैसे उन्हें दे दिए थे। लेकिन जब उसने अपने पैसे वापिस निकालने की कोशिश की तो अचानक से उसका लिंक एक्सेस बंद हो गया। कई बार कोशिश करने के बाद भी जब वह अपना अकाउंट एक्सेस कर पाया तो उसे शक हुआ है उन्हीं 4 टेलीग्राम यूजर्स से संपर्क स्थापित किया।

    +92 and +99 country code number scam

    जब किसी भी व्यक्ति के साथ उसका तालमेल नहीं बैठा तो नीलेश को अंदेशा हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। पीड़ित ने स्थानिय लोणीकंद पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के इस 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ दिल्ली के 4 स्कैमर्स 8.56 लाख रुपये प्राप्त कर चुके थे और यह धनराशि कई अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई थी।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here