WhatsApp Chat Lock हुआ लॉन्च, अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी चैट, जानें कैसे

Join Us icon
Highlights

  • व्हाट्सएप चैट को अब लॉक करके सुरक्षित फोल्डर में रखा जा सकता है।
  • लॉक की गई चैट के मैसेज को देखने के लिए लॉक ओपन करना होगा।
  • लॉक चैट्स सिर्फ पासवर्ड या बायोमेट्रिक से लॉक व अनलॉक होंगे।

व्हाट्सएप ने एक नया प्राइवेसी फीचर जोड़ा है। इसका उद्देश्य यूजर्स की चैट को अधिक सुरक्षित रखना है। इस फीचर को WhatsApp Chat Lock का नाम दिया गया है। यह फीचर बातचीत को लॉक करने के अलावा चैट को एक अलग फोल्डर में स्टोर करेगा। लॉक किए गए चैट को केवल पासवर्ड या बायोमेट्रिक के बाद ही पढ़े जा सकेंगे।

आपको बता दें कि इस फीचर को हाल ही में बीटा में स्पॉट किया गया था और अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ऐसे करें WhatsApp Chat Lock का यूज

  • व्हाट्सएप ‘चैट लॉक’ फीचर चैट इंफो सेक्शन में देखा जा सकेगा।
  • सबसे पहले चैट को ओपन करें, इंफो सेक्शन पर जाएं और इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें व ‘चैट लॉक’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपने फिंगरप्रिंट से चैट को लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके बाद चैट एप के सिक्योर फोल्डर में चली जाएगी।
  • जब भी आप चैट को खोलना चाहें तो केवल फ़ोल्डर पर टैप उसे अनलॉक किया जा सकता है।

इस फीचर के बाद अगर आपका फोन किसी के हाथ लग गया, तब भी व्हाट्सएप पर लॉक किए गई चैट सेफ रहेगी यानी कोई व्यक्ति उसे देख नहीं पाएगा।

बता दें कि यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए शुरू हो गई है इसलिए यह जल्द ही आपको मिल सकती है। वहीं, व्हाट्सएप के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में चैट लॉक फीचर लॉन्च किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, व्हाट्सएप में नए लॉक्ड चैट आपकी बातचीत को और अधिक निजी बनाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी व्हाट्सएप ने सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर कई फीचर जोड़े हैं, जिसमें से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप, डिसअपीयरिंग मैसेज, टू-स्टेप वेरिफिकेशन और फिंगरप्रिंट लॉक शामिल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here