10,000 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं Galaxy S22 सीरीज़ वाले फ्लैगशिप सैमसंग फोन, यही है खरीदने का बेस्ट मौका!

Join Us icon
Highlights

  • स्कीम सिर्फ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के लिए आई है।
  • सैमसंग ऑफर केवल 10 दिन तक चलेगा।
  • Galaxy S22 और S22 Ultra पर मिलेगी छूट।

फ्लैगशिप फोंस की बात आती है तो Samsung Galaxy S सीरीज़ का नाम टॉप पर आता है। हर साल इस सीरीज़ में एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स वाले प्रीमियम फोन लॉन्च किए जाते हैं। ‘एस’ सीरीज़ का प्राइस भी महंगा होता है जिसके चलते हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है। लेकिन अब अपने फैंस के लिए सैमसंग ने धांसू स्कीम पेश की है जिसमें Samsung Galaxy S22 और S22 Ultra पर 10 हजार तक की छूट मिल रही है।

samsung smartphone offer upto 10000 discount on Galaxy S22 and s22 ultra

Samsung Galaxy S22 प्राइस ऑफर

स्कीम के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन पर कंपनी सीधे 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर फोन के सिर्फ 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर ही जारी किया गया है। बता दें कि इस वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है लेकिन ऑफर में इसे 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S22 Ultra स्कीम

सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा पर कंपनी ने 7,000 रुपये का डिस्काउंट पेश किया है। यह छूट फोन के 12जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी तथा 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेेरिएंट पर जारी की गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स को खरीदने पर कंपनी 7 हजार रुपये का एक्स्ट्रा प्राइस ऑफ देगी।

samsung smartphone offer upto 10000 discount on Galaxy S22 and s22 ultra

Samsung Galaxy S22 Ultra का 12GB + 256GB वेरिएंट अभी 1,02,999 रुपये में बिक रहा है जिसे स्कीम के तहत 95,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह फोन के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये है लेकिन सैमसंग ऑफर में इसे 1,04,999 रुपये में परचेज किया जा सकेगा।

samsung smartphone offer upto 10000 discount on Galaxy S22 and s22 ultra

सैमसंग स्मार्टफोन ऑफर

  • Samsung Galaxy S22 series स्कीम कंपनी ने 10 दिनों के लिए पेश की है।
  • यह आज 17 मई से शुरू हो गई है तथा आने वाली 26 मर्ई तक चलेगी।
  • इन 10 दिनों के बीच उपर बताए गए दोनों मोबाइल फोन अतिरिक्त छूट के साथ खरीदे जा सकेंगे।
  • यह सैमसंग स्मार्टफोन ऑफर सिर्फ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया गया है।
  • किसी भी नजदीकी सैमसंग अथॉराइज़ड स्टोर पर जाकर इसका लाभ उठाया जा सकता है।

खरीदें या नहीं?

Samsung Galaxy S22 सीरीज़ पिछले साल बाजार में आई थी तथा इसके बाद Galaxy S23 series भी मार्केट में एंट्री ले चुकी है। इन दोनों सीरीज़ में अल्ट्रा मॉडल मौजूद है और दोनों का प्राइस 1 लाख से अधिक है। इतना पैसा लगाने के बाद पुराने मॉडल की बजाय नया मॉडल लेना ही बेहतर है।

galaxys22

लेकिन वहीं दूसरी ओर वनिला मॉडल्स की बात करें तो Galaxy S22 तथा S23 में बहुत ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है। जो बदलाव हैं उनके साथ यूजर आसानी से अडजस्ट कर सकता है। गैलेक्सी एस23 प्राइस 74,999 रुपये है वहीं एस22 स्मार्टफोन 43 हजार में मिल रहा है। 32,000 रुपये अंतर काफी बड़ा होता है इसलिए स्कीम में Galaxy S22 खरीदना एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

अगर आप Samsung Galaxy S22 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पढ़ना चाहते हैं तो (यहां क्लिक) करें। इसी तरह Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी और इसका रिव्यू पढ़ने के लिए (यहां क्लिक) कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here