OnePlus Nord 3 5G इंडिया प्राइस हुआ लीक, देखें कितना हो सकता है दाम और कैसी मिलेगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Highlights

  • इसका शुरूआती प्राइस 30 हजार होगा।
  • फोन में Alert Slider भी दिया जाएगा।
  • इसमें IR sensor देखने को मिल सकता है।

वनप्लस अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G को बेहद जल्द भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस मोबाइल से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं लेकिन कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं आज एक नए लीक में लॉन्च से पहले ही वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन प्राइस पर से भी पर्दा उठा दिया गया है।

वनप्लस नोर्ड 3 5जी प्राइस

OnePlus Nord 3 5G फोन से जुड़ा यह बड़ा लीक टिपस्टर योगेश बरार ने शेयर किया है। ट्वीट के जरिये बताया गया है कि नोर्ड 3 5जी का प्राइस 30,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये के बीच में होगा। यह फोन की शुरूआती कीमत होगी जिसमें Nord 3 5G का बेस वेरिएंट मिलेगा। वहीं पहले आए लीक के अनुसार इस वनप्लस फोन के टॉप वेरिएंट का प्राइस 40 हजार तक जा सकता है।

OnePlus Nord 3 5G price in india and specifications leaked

वनप्लस नोर्ड 3 5जी स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.74″ 1.5K AMOLED
  • 120Hz Refresh Rate
  • लीक के अनुसार OnePlus Nord 3 5G फोन को 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह ​पंच होल स्टाईल वाली डिस्प्ले होगी जो 1.5के पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगा। लीक की मानें तो इस वनप्लस फोन में एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया जाएगा तथा स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होगी।

  • 16GB RAM
  • MediaTek Dimensity 9000
  • यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13 पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुता​बिक प्रोसेसर के लिए नोर्ड 3 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। टिपस्टर की मानें तो यह मोबाइल दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिसमें 12जीबी रैम तथा 16जीबी रैम शामिल होगी। लीक में फोन का 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी सामने आया है।

    OnePlus Nord 3 5G price in india and specifications leaked

  • 50MP Rear Camera
  • 16MP selfie Camera
  • OnePlus Nord 3 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद रहेगा जो 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस तथा 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर के साथ काम करेगा। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।

  • 5,000mAh battery
  • 80W Fast charging
  • लीक के अनुसार वनप्लस नोर्ड 3 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। इस बड़ी बैटरी के साथ ही फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया जाएगा जो मिनटों में ही फोन को फुल चार्ज करने की क्षमता रखती है।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here