
इंडियन कंज्यूमर टेक्नोलोजी ब्रांड Gizmore ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। लेटेस्ट GIZFIT Glow Z स्मार्टवॉच को कंपनी ने 1.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिसप्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइट 600 NITS है। इसके साथ ही वॉच में ब्लूटूथ वॉइस कल, वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट मिलता है। गिज्मोर की यह वॉच बजट प्राइस में लॉन्च की गई हैं। यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
GIZFIT Glow Z कीमत और उपलब्ध
लेटेस्ट GIZFIT Glow Z स्मार्टवॉच को कंपनी ने 1,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस वॉच को फ्लिपकार्ट और Gizmore की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हालांकि परमोशनल ऑफर के दौरान इस स्मार्टवॉच को अगले तीन दिनों तक मात्र 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
GIZFIT Glow Z फीचर्स
डिसप्ले : GIZFIT Glow Z स्मार्टवॉच को ऑलवेज ऑन AMOLED डिसप्ले। के साथ पेश किया गया है। इस वॉच में 1.78 इंच (4.52 cm) 2.5D कर्वड HD AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजलूशन 368 x 448 पिक्सल, और टॉप ब्राइटनेस 600 NITS है। इस सेग्मेंट में यह वॉच सबसे ज्यादा ब्राइटनेस वाली डिसप्ले है, जो डायरेक्ट सनलाइट या आउटडोर एक्टिविटी में सहूलियत के साथ टाइम और नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
कॉलिंग फीचर्स : इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग के लिए ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया गया है। इसके साथ ही वॉच में बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है। इस वॉच से यूजर्स कॉल करने के साथ, कॉल आन्सर, कॉल रिजेक्ट और स्पीड डायल भी मिलता है।
बैटरी : गिज्मोर की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 15 दिनों का बैकअप मिलता है।
हेल्थ/ फिटनेस फीचर्स : GIZFIT Glow Z स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी और स्टेप काउंट जैसे हेल्द ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम : गिज्मोर की इस वॉच को एंड्रॉयड 5 से ऊपर और iOS 9.0 से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले फोन में कनेक्ट किया जा सकता है।
कलर : इस स्मार्टवॉच को तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और बर्गन में पेश किया गया है।
अन्य फीचर्स : म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, मेडिटेशन, स्टॉपवॉच, क्लॉक, वेदर फोरकास्ट, डेट डिस्प्ले, क्लाउड मल्टी डायल, ओटीए अपग्रेड, मल्टी लेंग्वेज यूआई, डाटा स्टोरेज, ऑल डे डाटा, कॉल नोटिफिकेशन, रिमाइंडर, अलार्म, पावर सेविंग मोड, फीमेल साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।









