WhatsApp Edit Message फीचर हुआ लॉन्च, अब भेजा गया मैसेज होगा एडिट, जानें तरीका

Join Us icon
Highlights

  • WhatsApp Edit Message फीचर को रोलआउट कर दिया गया है।
  • यूजर्स को मैसेज एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।
  • यूजर्स ऐप को अपडेट कर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp यूजर्स पिछले कई सालों से मैसेज एडिट फीचर की मांग कर रहे थे और अब उनकी इस मांग को कंपनी ने सुन ली है। कंपनी व्हाट्सऐप मैसेज फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का नाम WhatsApp Edit Message रखा गया है। हालांकि कुछ समय पहले ही इस नए फीचर को लॉन्च किया गया था लेकिन उस वक्त सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए था। परंतु अब कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए इसे मुहैया करा दिया है। आइए आगे जानते हैं कि कैसे Edit Whatsapp Chat फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

WhatsApp पर सेंड मैसेज कैसे करें एडिट?

  • कंपनी के अनुसार जब आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो आपको 15 मिनट की विंडो दी जाएगी। अर्थात् आपके पास 15 मिनट का समय होगा जिसमें मैसेज को ऐडिट कर पाएंगे।
  •  मैसेज ऐडिट करने के लिए सबसे पहले आपको सेंड मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना होगा।
  • लॉन्ग प्रेस करने पर स्क्रीन पर ही Edit Message का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही WhatsApp मैसेज ऐडिट करने के लिए एक नया विंडो ओपन हो जाएगा और जहां मैसेज में आप बदलाव कर उसे सेव कर सकते हैं।
  • इसे ओके करते ही आप देखेंगे कि WhatsApp का सेंड मैसेज ऐडिट हो गया है।

चैट एडिट करने के लिए मिलेगा 15 मिनट का समय

यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि Edit Whatsapp Chat फीचर का इस्तेमाल सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही किया जा सकेगा। इसके बाद ग्राहकों मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले किसी गलत मैसेज के सेंड होने पर ग्राहकों के पास व्हाट्सऐप में डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन आता है। लेकिन, इसे भी पढ़ें: WhatsApp Chat Lock हुआ लॉन्च, अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी चैट, जानें कैसे

इन यूजर्स को मिला ये फीचर

कुछ समय पहले WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर ऐप के बीटा वर्जन में उपलब्ध है। यानी इस फीचर को पहले सिर्फ व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए लाया गया था। लेकिन, अब इस न्यू फीचर को सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है।

जल्द इन यूजर्स को व्हाट्सएप एटिड मैसेज मिलेगा

बता दें कि एंडरॉयड-आईओएस के लिए यह रोलआउट स्टेप-बाए-स्टेप किया जा रहा है कि इसलिए हो सकता है कि आपको पास पहुंचने में समय लगे। लेकिन, आप प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप अपडेट कर इस फीचर को चेक कर सकते हैं कि यह आपके पास आया या नहीं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here